चंदन नगर: चंदन नगर पुलिस कमिश्नरेट के चंदन नगर थाना स्थित मुथुट फ़ाइनेंस में मंगलवार की दोपहर बदमाश सोना व नगद लूट रहे थे इसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम मौक़े पर पहुँची। बदमाशो ने पुलिस को देख कर आंधधुन फायरिंग शुरू कर दी यह देख कर इलाक़े में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मोर्चा सम्भालते हुए अपनी व आम जनता को ध्यान में रखते हुए तीन बदमाशों को धर दबोचा।टीम की अध्यक्षता चंदन नगर के डीसीपी विदित राज बुंदेश कर रहे थे।
बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार , लूटे हुए सोना व नगदी ज़ब्त किया गये। बुधवार को तीनों डकैतों को अदालत में पेश किया गया जहाँ से अदालत ने तीनों डकैतों को 12 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। आपको बता दे की बिहार व बंगाल में कई बार बदमाश मुथुत फ़ाइनेंस से करोड़ों का सोना लूट कर भाग गये पर कभी पुलिस लूटे हुए सोना व बदमाशों तक नहीं पहुँच पाई। यह पहली पुलिस की कामयाबी है। जो लुटते हुए मुथुत फाइनेंश को बचा लिया।