सोने के दाम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार पहुंचा 60 हजार रुपये के पार, 65 हजार रुपए तक जा सकती हैं कीमतें !
मुंबई। अमेरिका और यूरोप में बैंकिंग संकट के बाद सोमवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतों में रिकॉर्ड उछाल आया। सोने ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और 10 ग्राम की कीमत 60 हजार के पार पहुंच गई। ये भारत के कारोबारी इतिहास में पहला मौका है, जब गोल्ड ने 60 हजार का आंकड़ा पार किया। एक्सपर्ट मान रहे कि आने वाले दिनों में सोने के दाम और बढ़ेंगे। MCX पर दोपहर 12.55 बजे सोने में 1.51 फीसदी यानी 897 रुपये की तेजी देखी गई। जिसके साथ ही 10 ग्राम के दाम 60280 रुपये हो गया। वहीं दोपहर 1.23 बजे चांदी के दाम में 599 रुपये यानी 0.87 प्रतिशत की तेजी आई। ऐसे में वो 69100 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया।
कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1990.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1989.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 22.71 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 22.60 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार सोना कैडबरी (99.50) 58425 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 67600 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 61200 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 69600 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
चांदी भी सोने की राह पर
सोने के साथ-साथ चांदी भी ऊंची उड़ान पर है। चांदी आरटीजीएस पर 69600 रुपए प्रति किलो के स्तर पर पहुंच गई है। चांदी शीघ्र ही 70 हजार पार हो जाने की धारणा है
गोल्ड मार्केट को सपोर्ट
सराफा कारोबारियों का मानना है कि भारतीय सराफा बाजार में थोड़ा बहुत उतार-चढ़ाव होने के बावजूद ओवरऑल तेजी के संकेत बने हुए हैं। डॉलर इंडेक्स में आई कमजोरी की वजह से भी सोने की कीमत को इंटरनेशनल गोल्ड मार्केट में लगातार सपोर्ट मिल रहा है। इसके साथ ही अमरीका आर्थिक संकट व कई देशों के सेंट्रल बैंकों द्वारा गोल्ड रिजर्व को मजबूत करने के लिए की जा रही खरीदारी से भी गोल्ड मार्केट को सपोर्ट मिला है।
वैश्विक स्तर पर सुधार
वैश्विक बाजारों में सुधार आने से फरवरी के दौरान भारत का रत्न और आभूषण का निर्यात 24% बढ़कर 28,832.86 करोड़ रुपए रहा। जेम एंड ज्वैलरी एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल (जीजेईपीसी) ने बताया कि सादे सोने के गहनों का निर्यात सबसे अधिक बढ़ा है, जबकि जड़ाऊ सोने के आभूषणों का निर्यात 20 प्रतिशत बढ़ा। हालांकि चांदी आभूषण निर्यात में 43% गिरावट से ये फरवरी में 1,971 करोड़ रुपए रहा।
65,000 रुपए तक जा सकती हैं कीमतें
केडिया एडवाइजर्स के विजय केडिया ने कहा, सोने की कीमतें इस साल प्रति 10 ग्राम 65,000 के स्तर को पार कर सकती है। निवेशकों को अपने पोर्टफोलियो यानी कुल निवेश का 10 से 15 फीसदी हिस्सा गोल्ड में इन्वेस्ट करना चाहिए। इससे उन्हें अच्छा रिटर्न तो मिलेगा ही, महंगाई से मुकाबले करने में भी मदद मिलेगी। उधर शेयर बाजार में जारी उतार-चढ़ाव के कारण सोने को सपोर्ट मिल रहा है।
Comments are closed.