Home » देश » सोमनाथ मंदिर पहुंचे मोदी, पूजा शुरू की: शौर्य यात्रा में दिखा अनूठा अंदाज, बजाया शिव का डमरू

सोमनाथ मंदिर पहुंचे मोदी, पूजा शुरू की: शौर्य यात्रा में दिखा अनूठा अंदाज, बजाया शिव का डमरू

सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। पूजा शुरू हो गई है। इससे पहले पीएम ने शंख सर्किल पर शौर्य यात्रा निकाली। पीएम ने एक किमी लंबी यात्रा के दौरान डमरू भी बजाया। पूजा-अर्चना के बाद. . .

सोमनाथ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के सोमनाथ मंदिर पहुंच गए हैं। पूजा शुरू हो गई है। इससे पहले पीएम ने शंख सर्किल पर शौर्य यात्रा निकाली। पीएम ने एक किमी लंबी यात्रा के दौरान डमरू भी बजाया। पूजा-अर्चना के बाद पीएम सुबह 11 बजे सद्भावना ग्राउंड में सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
PM मोदी शनिवार शाम सोमनाथ पहुंचे थे। यहां सोमनाथ मंदिर पर साल 1026 में हुए पहले आक्रमण के हजार साल पूरे होने पर ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ मनाया जा रहा है। कार्यक्रम का नाम ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ PM ने ही रखा है।
यह 8 से 11 जनवरी तक मनाया जा रहा है। सोमनाथ में अपने दौरे के पहले दिन, प्रधानमंत्री ने रोड शो किया था। उन्होंने सोमनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया, ऊं मंत्र के सामूहिक जप में हिस्सा लिया और ड्रोन शो देखा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोमनाथ दौरे को लेकर दीपोत्सव जैसा माहौल है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘सोमनाथ स्वाभिमान पर्व’ में शामिल होने के लिए शनिवार को सोमनाथ पहुंचे। प्रधानमंत्री का स्वागत करने और उनकी एक झलक पाने के लिए सोमनाथवासियों सहित देश भर से आए भक्तों में अनोखा उत्साह देखने को मिला। ड्रोन शो में सोमनाथ के साहस, स्वाभिमान और सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत किया गया। स्वाभिमान पर्व के लोगो, तांडव नृत्य करते भगवान शंकर, त्रिशूल, सोमनाथ को खड़ा करने में अहम भूमिका निभाने वाले वीर हमीर जी और अहिल्याबाई होल्कर सहित सोमनाथ पर आक्रमण से जुड़े दृश्यों, सरदार वल्लभभाई पटेल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ड्रोन के जरिए आकृति बनाई गई।

केसरी साफे में व्यक्त किया शौर्य का भाव

सोमनाथ में आयोजित शौर्य स्वाभिमान सभा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति वरिष्ठ नागरिकों का अनोखा भाव और उत्साह देखने को मिला। वेरावल के सीनियर सिटीजन्स ट्रस्ट के 65 से अधिक बुजुर्ग एक जैसा केसरी साफा बांधकर शौर्य स्वाभिमान सभा में मौजूद रहे और प्रधानमंत्री के स्वागत-सम्मान के साथ राष्ट्रीय भावना को अभिव्यक्त किया। इस अवसर पर सीनियर सिटीजन्स ट्रस्ट वेरावल के अध्यक्ष दीपकभाई टीलावत ने कहा कि सोमनाथ की पवित्र भूमि पर इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने का हमें गर्व है। प्रधानमंत्री के प्रति आदर और सम्मान व्यक्त करने के लिए हम सभी ने केसरी साफा बांधकर उनका स्वागत-सत्कार करने का निश्चय किया है

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के लिए जबरदस्त उत्साह

सोमनाथ स्वाभिमान पर्व के हिस्से के तौर पर आयोजित होने वाली ‘शौर्य यात्रा’ से पहले शंखनाद और मंत्रों का जाप हुआ। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस यात्रा में शामिल हुए। शौर्य यात्रा साहस, बलिदान और उस अदम्य भावना का प्रतीक है जिसने सदियों की मुश्किलों के बावजूद सोमनाथ को बचाए रखा। यात्रा के बाद प्रधानमंत्री सोमनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम