डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल दोनों इस समय सुर्खियों में छाई हुई हैं। आपको बता दें कि सारा अली खान की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ऐसे में सारा अली खान अपने फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रही हैं। जानकारी के अनुसार सारा अली खान का नाम पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ जोड़ा जा रहा था। कयास लगाए जा रहे थे कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों को कई बार एकसाथ स्पॉट भी किया गया था लेकिन अब खबर है कि सारा और शुभमन के रास्ते अलग हो चुके हैं।
सारा अली खान-शुभमन गिल हुए अलग
आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान और भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल की डेटिंग की अफवाहें तब से उड़ने लगी थीं, जब इन दोनों को एकसाथ मौकों पर आउटिंग के करते हुए देखा गया था। हालांकि अभी तक दोनों अपने रिश्ते को लेकर चुप्पी साधे हुए थे, लेकिन अब लेटेस्ट रिपोर्ट की मानें तो शुभमन गिल और सारा अली खान अलग हो चुके हैं।
सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को किया
अनफॉलो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शुभमन गिल और सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अब सोचने वाली बात ये है कि आखिर इन दोनों के बीच ऐसा क्या हुआ, जो इन्होंने अपने रास्ते अलग कर लिए। जानकारी के अनुसार शुभमन गिल और सारा अली खान ने मिलकर ही अलग होने का फैसला लिया है।
सारा तेंदुलकर को करते थे डेट
वहीं इससे पहले खबर थी कि शुभमन गिल पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर को डेट कर रहे थे। बाद में ये बताया गया कि उन का दोनों पहले ही ब्रेकअप हो चुका है। हालांकि इनमें से किसी भी खबर की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
शुभमन ने खेली दमदार पारी
आपको बता दें कि इस बीच भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल ने फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: एक्रॉस द स्पाइडरवर्स’ में इंडियन स्पाइडर मैन पवित्र प्रभाकर को अपनी आवाज दी है। उधर, शुभमन ने मुंबई इंडियंस के साथ हुए आईपीएल मैच में दमदार पारी खेली है। उनकी इस दमादर पारी के बाद हर तरफ उनकी जमकर चर्चा हो रही है। उन्होंने मुंबई इंडियन्स के खिलाफ 60 बॉल में 129 रन बनाए थे। उनकी टीम ‘गुजराज टाइटंस’ फाइनल में पहुंच चुकी है और आगामी 28 मई (रविवार) को महेंद्र सिंह धोनी की टीम ‘चेन्नई सुपरकिंग्स’ से भिड़ंत होने वाली है।
Comments are closed.