रायगंज। उत्तर दिनाजपुर जिले के रायगंज बारदुआरी इलाके में बुधवार सुबह स्कूल के बरामदे में एक व्यक्ति की खून से लथपथ शव बरामद किया गया। घटना के प्रकाश में आने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह शव को स्कूल के बरामदे में पड़ा देख पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए उसे रायगंज मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। रायगंज थाने की पुलिस घटना की जांच शुरू कर दी है। इधर स्कूल में शव मिलने की खबर से पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं।
Comments are closed.