Home » दुनिया » स्पेन में भीषण रेल हादसा : दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत में 22 की मौत, 73 घायल, हाई-स्पीड रेल सेवा ठप

स्पेन में भीषण रेल हादसा : दो ट्रेनों की आमने-सामने की भिड़ंत में 22 की मौत, 73 घायल, हाई-स्पीड रेल सेवा ठप

नई दिल्ली। दक्षिणी स्पेन में एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस भीषण भिड़ंत में 22 यात्रियों की. . .

नई दिल्ली। दक्षिणी स्पेन में एक भीषण रेल हादसा हुआ, जब तेज रफ्तार यात्री ट्रेन पटरी से उतरकर विपरीत ट्रैक पर चली गई और सामने से आ रही दूसरी ट्रेन से टकरा गई। इस भीषण भिड़ंत में 22 यात्रियों की जान चली गई, जबकि 100 के करीब यात्री घायल हो गए। यह घटना स्पेन के कॉर्डोबा में एडम्यूज स्टेशन के पास शाम 5:40 बजे जीएमटी (रात 11:10 बजे आईएसटी) हुई। एडीआईएफ ने बताया कि इर्यो 6189 मालागा-से-मैड्रिड ट्रेन एडम्यूज में पटरी से उतर गई और पास वाली पटरी पर चली गई। बगल वाली पटरी पर जो ट्रेन थी वह मैड्रिड से हुएल्वा जाने वाली ट्रेन थी और वह भी पटरी से उतर गई थी।

इन रूट्स पर सामान्य सेवा

हादसे के बाद मैड्रिड और अंडालूसिया के बीच हाई-स्पीड सर्विस बाधित हो गई है। इस बीच, मैड्रिड, टोलेडो, स्यूदाद रियल और पुएर्टोल्लानो के बीच कमर्शियल सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं। इर्यो एक इटैलियन-संचालित प्राइवेट रेल आपरेटर है। अंडालूसिया इमरजेंसी सर्विसेज ने सोशल मीडिया पर बताया कि सभी रेल ट्रैफिक रोक दिया गया है और इमरजेंसी सेवाएं मौके पर पहुंच गई हैं।

मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दोनों ट्रेनों में लगभग 500 यात्री सवार थे। आपातकालीन सेवाओं ने बताया कि इस टक्कर में 22 लोगों की मौत हो गई और 100 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। गार्डिया सिविल के दो अधिकारियों ने फोन और टेक्स्ट मैसेज के जरिए मृतकों की संख्या की पुष्टि की। उन्होंने पुलिस नियमों के अनुसार नाम न छापने की शर्त पर बात की।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम