Home » पश्चिम बंगाल » स्वास्थकर्मी के देर से पहुंचने पर लोगों ने कटा बवाल ,  आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन 

स्वास्थकर्मी के देर से पहुंचने पर लोगों ने कटा बवाल ,  आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन 

सिलिगुड़ी: स्वास्थ्यकर्मी के देर से पहुंचने पर यहाँ बच्चों को टीका लगाने पहुंचे उनके परिजन आक्रोशित हो कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। गुरुवार को फूलबाड़ी के जटियाखाली उप स्वास्थ्य केंद्र में हुई इस घटना को लेकर भारी तनाव देखा. . .

सिलिगुड़ी: स्वास्थ्यकर्मी के देर से पहुंचने पर यहाँ बच्चों को टीका लगाने  पहुंचे उनके परिजन आक्रोशित हो कर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।  गुरुवार को फूलबाड़ी के जटियाखाली उप स्वास्थ्य केंद्र में  हुई इस घटना को लेकर भारी तनाव देखा गया।  प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया यह स्वास्थ्य केंद्र प्रतिदिन देर से खुलता है। इसके साथ ही स्वास्थ्यकर्मी यहाँ देर से आते हैं , जिससे मरीज व उसके परिजनोंको काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ता है।  वहीं स्वास्थकर्मीओं द्वारा भविष्य में ऐसा नहीं होने के  आश्वासन मिलने के बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।

इलाके के  रहनेवाली   तंजिला यास्मीन ने कहा, ”उन्हें  गुरुवार को सुबह 10 बजे बच्चे को टीका लगाने के लिए आने को कहा गया। वे समय पर बच्चे को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंची  तो देखा स्वास्थ्य केंद्र में ताला लटका हुआ है। करीब दो घंटे धूप में खड़े रहने के बाद स्वास्थ्य कर्मी वहां पहुंचे।  स्वास्थ्य कर्मियों से इसके बारे  पूछने पर  वे अभद्र व्यवहार करते हैं ।वहीँ एक अन्य स्वास्थ्य कर्मी ने कहा , “यहाँ मत आओ, चिकित्सा केंद्र जाओ। इतना ही नहीं  स्वास्थ्य कर्मी बच्चों को टीका लगाए बिना खाने में व्यस्त रहते हैं।” एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ”ऐसी घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। स्वास्थ्य केंद्र कभी भी समय पर नहीं खुलता। हालांकि आज करीब दो घंटे के इंतजार के बाद  स्वास्थ्यकर्मी पहुंचे। दूसरी ओर स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी हेमालीशा रॉय ने कहा कि आज स्वास्थ्य केंद्र खोलने में काफी देर हो गई। उन्होंने बताया कि इसका कारण यह है कि स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी शिउली पाल ने बीमारी के चलते छुट्टी ली थी। मैं उनकी जगह आया हूं।