अलीपुरद्वार। अलीपुरद्वार-सोनापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे गुरुवार सुबह बरी में बंद एक युवक का शव मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । जानकारी के अनुसार आज राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे तापसीखाता पावर ग्रिड के सामने शव पड़ा मिला।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क किनारे पड़ी एक बोरी से बदबू आ रही थी, बोरी को खोला गया तो उसमें एक युवक का शव निकला । लोगों ने युवक की हत्या कर उसका शव बोरे में बंद कर सड़क किनारे फेंकने की आशंका जताई है।
इधर घटना की खबर मिलते ही अलीपुरद्वार थाना की पुलिस मौके पर पहुंच कर हालातों का जायजा लिया । पुलिस युवक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पुलिस ने घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।
Comments are closed.