जलपाईगुड़ी। सरकारी स्कूलों पर भी आज सरकारी कर्मचारियों के हड़ताल का असर दिखा। बकाया सहित डीए/डीआर का तत्काल भुगतान सहित कई अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को 10 मार्च से सरकारी कर्मचारियों का हड़ताल जारी है। जलपाईगुड़ी में सुबह सरकारी प्राइमरी स्कूलों के गेट पर एबीपीटीए संगठन का झंडा लगा हुआ देखा गया। जिसके कारण स्कूलों में आये छात्र वापस घर चले गए। तो कहीं स्कूल के बाहर प्रधानाध्यापक को शिक्षकों के साथ खड़ा पाया गया। शुक्रवार की सुबह सुनीति बाला सदर प्राथमिक विद्यालय समेत जिले के कई स्कूलों में यह तस्वीर देखने को मिली।
Comments are closed.