Home » दुनिया » हमास के हमले से ठीक पहले नुसरत भरूचा का वीडियो आया सामने, इजरायल के इवेंट में कर रही थीं परफॉर्म

हमास के हमले से ठीक पहले नुसरत भरूचा का वीडियो आया सामने, इजरायल के इवेंट में कर रही थीं परफॉर्म

नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुरी तरह फंस गई थीं, और उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। हालांकि एक्ट्रेस अब सुरक्षित वापस भारत लौट आई हैं। नुसरत भरूचा. . .

नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध में बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा बुरी तरह फंस गई थीं, और उनसे संपर्क भी नहीं हो पा रहा था। हालांकि एक्ट्रेस अब सुरक्षित वापस भारत लौट आई हैं। नुसरत भरूचा के फैंस एक्ट्रेस की सलामती की दुआ कर रहे थे। नुसरूत इजरायल में 7 अक्टूबर से फंसी हुई थीं और 8 तारीख को सुरक्षित वापस लौट आईं। इसी बीच उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस इजरायल में एक इवेंट में परफॉर्म करती नजर आ रही हैं।
मालूम हो कि फिलिस्तीन के आतंकी संगठन हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर अचानक हमला कर दिया था। तब Nushrratt Bharuccha इजरायल में एक इवेंट में परफॉर्म कर रही थीं। नुसरत वहां हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए गई थीं।
इजरायल में हुआ था नुसरत की ‘अकेली’ का प्रीमियर
वहां नुसरत भरूचा की फिल्म Akeli का प्रीमियर हुआ था। फिल्म की कहानी भी एक ऐसी लड़की की है, जो युद्ध पीड़ित क्षेत्र में अकेली फंस जाती है, और जिंदगी के लिए जंग लड़ती है। फिल्म के प्रीमियर के बाद नुसरत ने वहां इजरायली स्टार्स के साथ परफॉर्म भी किया था।
‘तेरे जैसा यार कहां’ गाना गाती दिखीं नुसरत भरूचा
सामने आए वीडियो में नुसरत भरूचा को-स्टार्स Tsahi Halevi और आमिर बट्रस के साथ ‘तेरे जैसा यार कहां’ गाना गाती नजर आ रही हैं। फिलिस्तीन और इजरायल में चल रही जंग के बीच यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

Web Stories
 
सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स