Home » पश्चिम बंगाल » हाई मदरसों के चुनाव हुआ रद्द, कोंग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

हाई मदरसों के चुनाव हुआ रद्द, कोंग्रेसियों ने किया विरोध प्रदर्शन

मालदा। चंदुआ दमईपुर हाई मदरसा सहित जिले के कई मदरसों में प्रबंधन समिति का वोट रद्द होने से कांग्रेस के नेता क्षुब्ध हैं। इसके विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को मालतीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के चांचल -2 प्रखंड के चंदुआ. . .

मालदा। चंदुआ दमईपुर हाई मदरसा सहित जिले के कई मदरसों में प्रबंधन समिति का वोट रद्द होने से कांग्रेस के नेता क्षुब्ध हैं। इसके विरोध में कांग्रेस ने गुरुवार को मालतीपुर ग्राम पंचायत क्षेत्र के चांचल -2 प्रखंड के चंदुआ बस स्टैंड चौराहे पर धरना-प्रदर्शन व विरोध सभा का आयोजन किया। विरोध बैठक में सुजापुर से कांग्रेस के विधायक ईशा खान चौधरी, मालतीपुर और हरिश्चंद्रपुर के पूर्व विधायक अलबरूनी और मुस्ताक आलम और अन्य मौजूद थे।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान