Home » पश्चिम बंगाल » हाथियों ने बहादुर बस्ती में मचाया तांडव, दुकान को किया तहस नहस

हाथियों ने बहादुर बस्ती में मचाया तांडव, दुकान को किया तहस नहस

अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपारा गोपाल बहादुर बस्ती इलाके में कल देर रात जंगली हाथियों ने अचानक हमला बोल दिया। .स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली हाथी बक्सा बाघ परियोजना के जंगल से निकलकर दलसिंगपारा गोपाल बहादुर बस्ती क्षेत्र में. . .

अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपारा गोपाल बहादुर बस्ती इलाके में कल देर रात जंगली हाथियों ने अचानक हमला बोल दिया। .स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली हाथी बक्सा बाघ परियोजना के जंगल से निकलकर दलसिंगपारा गोपाल बहादुर बस्ती क्षेत्र में घुस कर तांडव मचाने लगे। जंगली हाथी ने अर्जुन छेत्री की दुकान को तहस नहस कर दिया । इतना ही नहीं हाथियों ने दुकान में रखे चावल, आटा आदि चट कर गये।

Web Stories
 
इन लोगों को नहीं खाना चाहिए मोरिंगा शरीर में प्रोटीन की कमी को पूरा करने के लिए खाएं ये वेजेटेरियन फूड्स हल्दी का पानी पीने से दूर रहती हैं ये परेशानियां सकट चौथ व्रत पर भूल से भी न करें ये गलतियां बुध के गोचर से इन राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम