अलीपुरदुआर। कालचीनी प्रखंड के दलसिंगपारा गोपाल बहादुर बस्ती इलाके में कल देर रात जंगली हाथियों ने अचानक हमला बोल दिया। .स्थानीय लोगों ने बताया कि जंगली हाथी बक्सा बाघ परियोजना के जंगल से निकलकर दलसिंगपारा गोपाल बहादुर बस्ती क्षेत्र में घुस कर तांडव मचाने लगे। जंगली हाथी ने अर्जुन छेत्री की दुकान को तहस नहस कर दिया । इतना ही नहीं हाथियों ने दुकान में रखे चावल, आटा आदि चट कर गये।
Comments are closed.