Home » पश्चिम बंगाल » हाथी के हमले से मदारीहाट के किसान की मौत, इलाके में शोक की लहार

हाथी के हमले से मदारीहाट के किसान की मौत, इलाके में शोक की लहार

अलीपुरद्वार। मदारीहाट में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गयी. बीती रात मदारीहाट ब्लॉक के खैरबाड़ी इलाके में जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके के रहने. . .

अलीपुरद्वार। मदारीहाट में जंगली हाथी के हमले से एक किसान की मौत हो गयी. बीती रात मदारीहाट ब्लॉक के खैरबाड़ी इलाके में जंगली हाथियों के एक दल ने अचानक हमला कर दिया. जंगली हाथियों के झुंड ने इलाके के रहने वाले पेशे से किसान राजेन बर्मन के खेत पर हमला कर दिया.
स्थानीय निवासियों की चीख-पुकार सुनकर राजेन बर्मन अपनी जमीन की फसल देखने के लिए घर से बाहर निकले. उसी समय एक जंगली हाथी ने राजेन बर्मन पर हमला कर दिया. इस घटना में राजेन बर्मन की मौके पर ही मौत हो गयी.

Web Stories
 
Bhaum Pradosh Vrat 2025: शिवलिंग पर ये चीजें चढ़ाने से होगी तरक्की रोजाना शाम को घर के इन स्थानों पर दीपक जलाने से आएगी खुशहाली इन बीमारियों से राहत पाने के लिए जरूर पिएं अंजीर का पानी सर्दियों में रोजाना 1 आंवला खाने से शरीर को मिलेंगे ये शानदार फायदे सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन