Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

हारा हुआ मैच जीत गया हैदराबाद, नो बॉल, फ्री हिट और छक्का, अपनी इस हार को कभी भुला नहीं पायेगा राजस्थान

- Sponsored -

- Sponsored -


जयपुर। क्रिकेट को यूँ ही अनिश्चितताओं का खेल है नहीं कहा जाता है, क्योंकि इस खेल में कब क्या हो जाए, ये कहा नहीं जा सकता। राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच हुए मुकाबले ने इस बात को साबित कर दिया, क्योकि राजस्थान रॉयल्स जीत कर भी हार गया और सनराइजर्स हैदराबाद हारने के बाद भी जीत गया।
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच की आखिरी गेंद लेकर संदीप शर्मा भागे। सामने अब्दुल समद थे। एक गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। अब्दुल समद ने बड़ा शॉट लगाया लेकिन गेंद बल्ले पर ठीक से नहीं आई और लॉन्ग ऑफ के फील्डर के हाथों में चली गई। राजस्थान की टीम ने जीत का जश्न मनाना शुरू कर दिया, हैदराबाद के खिलाड़ी निराश थे। तभी स्टेडियम पर सायरन बजता है और सभी के चेहरे से भाव बदल जाते हैं। यह सायरन नो बॉल का था। संदीप शर्मा ने ओवर स्टेप कर दिया था
फ्री हिट पर समद ने मारा छक्का
अब संदीप शर्मा को एक बार फिर गेंद डालनी पड़ी। यह गेंद फ्री हिट थी और हैदराबाद को जीत हासिल करने के साथ ही टूर्नामेंट में बने रहने के लिए 4 रन चाहिए थे। इस बार समद ने कोई गलती नहीं की। गेंदबाज के सिर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर भेजा और हैदराबाद को अप्रत्याशित जीत दिला दी। जो कुछ क्षण पहले जीत का जश्न मना रहे थे वो गम में डूब गए। वहीं टूर्नामेंट से बाहर होने का दुख मना रही हैदराबाद की टीम खुशी से झूम उठी।
215 रनों का था लक्ष्य
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दो विकेट 214 रन बनाये लेकिन सनराइजर्स ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले को छह विकेट पर 217 रन बनाकर 10 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। हैदराबाद को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए 41 रन चाहिये थे तब मैन ऑफ द मैच ग्लेन फिलिप्स ने कुलदीप यादव (50 रन पर एक विकेट) के खिलाफ हैट्रिक छक्का और चौका लगाकर मैच का रूख अपनी टीम की ओर मोड़ा। उन्होंने सात गेंद में 25 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद में 55, राहुल त्रिपाठी ने 29 गेंद में 47, अनमोलप्रीत सिंह ने 25 गेंद में 33 और हेनरिच क्लासेन ने 12 गेंद में 26 रन का अहम योगदान दिया। युजवेंद्र चहल राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर चार विकेट लिये।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.