मालदा। इस समय की सबसे बड़ी खबर आ रही है कि हिजल जंगल में भयानक आग लग गई है। यह हिजल वन भारत-बांग्लादेश सीमा पर सिंगाबाद और तिलासन गांवों के बीच स्थित है।
खबरों के मुताबिक, इस हिजल जंगल में आग सुबह करीब 8:30 बजे लगी। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया हिजल के जंगल में लगी आग भयानक रूप लेती गई। एक निवासी ने सबसे पहले आग को देखा और अनुराधापुर बीएसएफ कैंप को सूचना दी। बीएसएफ की 44 बटालियन अनुराधापुर कैंप के जवान मौके पर पहुंचे। बीएसएफ 44 बटालियन अनुराधापुर कैंप डेल्टा कंपनी के कमांडेंट मिथिलेश कुमार और उनके साथियों ने तुरंत आग बुझाने में मदद का हाथ बढ़ाया। सूचना हबीपुर थाना पुलिस को दी गयी, मौके पर दमकल की एक गाड़ी पहुंच्र आग बुझाने में जुट गई है।
Post Views: 1