असम में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) दुबारा से अपनी सरकार बनाने जा रही है। कई दिनों से चल रहे मंथन के बाद आज सीएम पद का फैसला हो गया है। राज्य के अगले सीएम हिमंत बिस्वा सरमा होंगे। भाजपा विधायक दल की बैठक में उन्हें नेता चुना गया है।
वह जल्द ही असम के सीएम पद की शपथ लेंगे। निवर्तमान सीएम सर्बानंद सोनोवाल ने राज्यपाल जगदीश मुखी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बता दें कि गुवाहाटी के लाइब्रेरी ऑडिटोरियम में भाजपा विधायकों की बैठक हुई। इस दौरान केंद्रीय पर्यवेक्षक कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, अरुण सिंह और बीजे पांडा भी मौजूद रहे।
विधायक दल की बैठक में हिमंता बिस्वा सरमा को नेता चुना गया। उनके नाम की पहले से चर्चा हो रही थी। कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व सीएम सर्बानंद सोनोवाल को केंद्र में भेजा जा सकता है। 2016 में असम का सीएम बनने से पहले भी सोनोवाल मोदी सरकार में खेल मंत्री थे।
Comments are closed.