कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार रात हुई भारी बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई और कुछ मकानों के क्षतिग्रस्त होने के अलावा 400 से अधिक सड़कें अवरूद्ध हो गईं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के 12 में से छह जिलों में ” भारी से भीषण बारिश और कुछ स्थानों पर अत्यधिक भीषणतम बारिश” होने का अनुमान जताते हुए बुधवार को ‘रेड अलर्ट’ जारी किया।
इसी बीच हिमाचल के कुल्लू में गुरुवार सुबह हुई तोज बारिश के चलते कई बहुमंजिला इमारतें ताश के पत्तों की तरह ढह गईं। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में शिमला में हुई भीषण तबाही दिख रही है। कुल्लू में स्थित नए बस स्टैंड के पास एक के बाद एक 7 बहुमंजिला इमारतें सिर्फ 26 सेकेंड में धराशाई हो गईं। बताया जा रहा है कि लगातार हो रही बारिश के चलते इन इमारतों में दरारें आ गई थीं। इसके बाद इन्हें तीन पहले ही खाली करा लिया गया था।
इन जिलों में दो दिन स्कूल बंद
इस मॉनसून में भारी बारिश के तीन बड़े दौरों के बाद राज्य में कुल 709 सड़कें बंद हो गई हैं । भारी बारिश के कारण प्रदेश में बड़ पैमाने पर विनाश एवं मौत की घटनाएं हुई हैं । मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के पूर्वानुमान को देखते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। प्रदेश के शिमला, मंडी और सोलन जिलों में बुधवार से दो दिनों के लिए सभी स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं।
शिमला पर कुदरत का कहर
बारिश के कारण शिमला शहर बुरी तरह प्रभावित हुआ, भूस्खलन और उखड़े पेड़ों के कारण मुख्य कार्ट रोड और साथ ही शिमला-मेहली बाईपास कई स्थानों पर अवरुद्ध हो गया। कई घरों में दरारें भी आ गई हैं और एहतियात के तौर पर लोगों को वहां से हटा दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अनावश्यक यात्रा नहीं करने का अनुरोध किया। इस महीने राज्य में बारिश से संबंधित घटनाओं में 120 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 24 जून को हिमाचल प्रदेश में मानसून की शुरुआत के बाद से कुल 238 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है और 40 लोग अब भी लापता हैं। मौसम विभाग ने कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के कुछ हिस्सों के लिए दोपहर में ‘रेड अलर्ट’ जारी की थी।
Big Landslide and Scary visuals coming from Anni in Kullu District Himachal Pradeshpic.twitter.com/Ijrw5OfkyD#HimachalDisaster #Anni #Kullu
— 🏴☠️Captain Jack Sparrow🏴☠️ (@Jacksaprrow420) August 24, 2023
Comments are closed.