Home » क्राइम » हिरण के सींग के साथ एक युवक गिरफ्तार

हिरण के सींग के साथ एक युवक गिरफ्तार

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ डिवीजन की टीम ने हिरण के सींग के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। राकेश बारिक (25 वर्ष) नामक तस्कर को सिलीगुड़ी के मिलनमोर बाजार इलाके से चित्तीदार हिरण के एक सींग के साथ पहले पकड़ा. . .

सिलीगुड़ी। दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ डिवीजन की टीम ने हिरण के सींग के साथ एक युवक गिरफ्तार किया है। राकेश बारिक (25 वर्ष) नामक तस्कर को सिलीगुड़ी के मिलनमोर बाजार इलाके से चित्तीदार हिरण के एक सींग के साथ पहले पकड़ा गया। बाद में जब आरोपी से दार्जिलिंग वाइल्ड लाइफ डिवीजन सुकना स्क्वाड-1 रेंज के रेंज अधिकारी दीपक रसैली से पूछताछ की तो दो और सींग के विषय में पता चला और और उन्होंने इसे भी जब्त किया। इस तरह कुल तीन सींग जब्त किये गए है। आरोपी को आज सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान