Home » देश » हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड, शेयर 2% तक टूटे

हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के घर और ऑफिस पर इनकम टैक्स की रेड, शेयर 2% तक टूटे

गुरुग्राम। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित आवास और कार्यालयों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि उनके घर और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्चिंग चल रही. . .

गुरुग्राम। हीरो मोटोकॉर्प के चेयरमैन पवन मुंजाल के गुरुग्राम स्थित आवास और कार्यालयों पर बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मार दिया। बताया जा रहा है कि उनके घर और गुड़गांव स्थति ऑफिस पर सुबह से ही सर्चिंग चल रही है। मुंजाल के खिलाफ आरोप है कि उन्होंने अपने अकाउंट में बोगस खर्च दिखाए हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट इसी को लेकर सुबह से ही छापेमारी कर रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, इनकम टैक्स टीम को जो संदेहास्पद खर्च मिले हैं, उसमें कुछ इनहाउस कंपनियों के भी हैं। हीरो मोटकॉर्प दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है। यह 40 से ज्यादा देशों में अपना कारोबार करती है। हीरो मोटकॉर्प एशिया, अफ्रीका, अमेरिका जैसे देशों में भी मौजूद है। भारती के टू-व्हीलर सेगमेंट में 50 फीसदी व्हीकल हीरो मोटोकॉर्प के बिकते हैं। छापेमारी की बात सामने आने के बाद कंपनी के शेयर 2% तक गिर चुके हैं।

Web Stories
 
सीढ़ियां चढ़ते वक्त फूलती है सांसें? करें ये योगासन रोजाना तेज चलने से दूर रहती हैं ये परेशानियां Shilpa Shetty की तरह दिखेंगी हॉट, पहनें ये ड्रेसेज सर्दियों में जोड़ों के दर्द से राहत के लिए अपनाएं ये टिप्स तुलसी से जुड़ी ये गलतियां करने से मां लक्ष्मी हो सकती हैं नाराज