Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

होश उड़ा देगी फिल्म मिशन इम्‍पॉसिबल- डेड रेकौनिंग पार्ट वन, एक्शन और रोमांच से है भरपूर, देखें प्रीव्यू

- Sponsored -

- Sponsored -


मूवी रिव्यू
मूवी रिव्‍यू: मिशन इम्‍पॉसिबल- डेड रेकौनिंग पार्ट वन
ऐक्टर : टॉम क्रूज,हेले एटवेल,रेबेका फर्गुसन,पॉम क्लेमेंटिफ,वैनेसा किर्बी,साइमन पेग,विंग रैम्स
डायरेक्टर : क्रिस्टोफर मैकक्वेरी
श्रेणी : English, Action, Adventure, थ्रिलर
अवधि:3 Hrs 5 Mi
क्रिटिक रेटिंग
4.0/5
पाठकों की रेटिंग
0/5
अपनी रेटिंग दें
0.5 1 1.5 2 2.5 3 3.5 4 4.5 5
2.5/5
‘मिशन: इम्‍पॉसिबल 7’ की कहानी
एथन हंट (टॉम क्रूज) और उनकी आईएमएफ टीम नए मिशन पर है। एक खतरनाक हथ‍ियार है। इससे पहले कि वह गलत हाथों में पहुंचे, एथन ओर उनकी टीम को उसे दुश्‍मन से लड़ते हुए उसे आईएमएफ को सौंपना है
‘मिशन: इम्‍पॉसिबल- डेड रेकौनिंग पार्ट वन’ का रिव्‍यू
एथन हंट और उनकी टीम का सामना इस बार आर्टिफिश‍ियल इंटेलिजेंस से है। यह AI रॉग यानी दुष्‍ट हो गया और दुनिया को तबाह करने की धमकी दे रहा है। एथन हंट और IMF को इस AI की चाबी ढूंढ़नी है और इसे ऐसा करने से रोकना है। यह चाबी ही फिल्‍म के प्‍लॉट का केंद्र है। लेकिन यहां यह बात भी ध्‍यान देने वाली है कि दर्शक ‘मिशन इम्पॉसिबल’ सिर्फ दिलचस्प कहानियों के लिए नहीं देख रहे हैं। ‘घोस्ट प्रोटोकॉल’ (2011) के बाद से, टॉम क्रूज एक एक्टर और एंटरटेनर के रूप में खुद एक मिशन पर हैं। वह इसके बाद से फ्रेंचाइजी की हर फिल्‍म में खुद से लड़ते हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद वह हर फिल्‍म में अपनी सीमाओं को तोड़ते हैं और उनके स्‍टंट दंग कर देते हैं। ‘डेड रेकौनिंग पार्ट वन’ भी इससे अलग नहीं है। यहां भी टॉम क्रूज पहाड़ की चोटी पर बाइक चलाते हुए कूदते हैं। चलती ट्रेन और टूटते पुल पर एक्‍शन करते हैं।
फिल्‍म के ट्रेलर में हम इन स्‍टंट्स का टीजर देख चुके हैं। ट्रेलर देखकर बहुत से दर्शकों को यह लग सकता है कि फिल्‍म का फोकस यही है। लेकिन यकीन मानिए जब आप इसे बड़े पर्दे पर देखते हैं, तो यह आपके दिमाग में बनी अब तक की सारी कल्‍पनाओं से भी अध‍िक चौंकाता है। फिल्‍म का 3 घंटे से अध‍िक के रन-टाइम में एक के बाद कई एक्शन सीन्‍स हैं। स्‍क्रीनप्‍ले थोड़ी धीमी जरूरत है, लेकिन फिल्म में रोमांच है। खासकर अपने क्‍लाइमेक्‍स सीन में यह आपको स्‍क्रीन से बाहर कहीं भी देखने का मौका नहीं देता।
मिशन इम्‍पॉसिबल 7 में टॉम क्रूज का एक्‍शन सीक्‍वेंस
टॉम क्रूज और फिल्‍म के डायरेक्‍टर क्रिस्टोफर मैकक्वेरी ने एक बार फिर अपनी-अपनी सीमाओं को चुनौती दी है। फ्रेंचाइजी के पॉपुलर थीम को बनाए रखते हुए इस जोड़ी ने एक जबरदस्‍त एक्‍शन-थ्र‍िलर रचा है। फिल्‍म के प्‍लॉट में एथन और उसकी टीम के लिए जोखिम इस बार पहले से ज्‍यादा है। इसमें बेनजी (साइमन पेग), लूथर (विंग रैम्स) और इल्सा (रेबेका फर्गुसन) एक बार फिर छाप छोड़ते हैं। हेले एटवेल अपने किरदार को मनमोहक और खूबसूरती से निभाती हैं। टॉम क्रज के किरदार में एक्‍शन के साथ ही ड्रामा और कॉमेडी दोनों को जोड़ा है। असल में यह इस फ्रेंचाइजी की अब तक की सबसे मजेदार MI फिल्म कही जा सकती है।
बेशक, यह पूरी फिल्‍म टॉम क्रूज के कंधों पर टिकी है और वह सुपरस्‍टार की तरह चमकते हैं। बढ़ती उम्र के बावजूद तेजी से उन्‍हें दौड़ते हुए देखना दंग करता है। वह अपने अध‍िकतर स्‍टंट खुद करते हैं और उनकी इस प्रतिबद्धता के लिए उन्‍हें सलाम करने का दिल करता है। टॉम क्रूज यह सुनिश्चित करने में कामयाब रहे हैं कि उनकी फिल्‍म दूसरी एक्‍शन फिल्‍मों से न सिर्फ अलग है, बल्‍क‍ि कई मायनों में बेहतर भी है। ‘मिशन इम्‍पॉसिबल’ फ्रेंचाइजी की अब तक सात फिल्‍में आ चुकी हैं और इस फिल्‍म को देखकर आप भी यही कहेंगे इसमें अभी और जान बाकी है। बिना रुके, बिना थके जिस तरह से टॉम क्रूज मैकक्वेरी ने एक्शन-बेस्‍ड ब्लॉकबस्टर फिल्‍में दी हैं, यह जज्बे और समर्पण के बिना संभव नहीं है।
क्‍यों देखें- बेहतरीन एक्‍शन, जबरदस्‍त रोमांच और होश उड़ाने वाले स्‍टंट सीन देखना चाहते हैं, इन सबसे कहीं अध‍िक टॉम क्रूज और मिशन इम्‍पॉसिबल फ्रेंचाइजी के फैन हैं तो इस फिल्‍म को बड़े पर्दे पर जरूर देखें।

 


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.