सिलीगुड़ी: भक्तिनगर थाने की पुलिस ने सिलीगुड़ी शहर में छापेमारी कर तीन आरोपियों को 101 नशीले इंजेक्शन व करीब सात हजार रुपये की शराब समेत गिरफ्तार किया है। भक्तिनगर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सिलीगुड़ी के इस्कॉन रोड से दीपजय नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 101 नशीले इंजेक्शन बरामद किए। दूसरी ओर शहर के वार्ड नम्बर 40 के दुर्गा नगर और सालूगाड़ा इलाके में छपेमारी कर दो अलग-अलग स्थानों से राजू सिंह और सोनू कुमार को गिरफ्तार किया है। दोनों के पास से करीब सात हजार रुपये की शराब बरामद हुई है। शनिवार को दोनों को जलपाईगुड़ी कोर्ट में पेश किया गया।
Post Views: 0