मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर इंडस्ट्री की सबसे स्टाइलिश एक्ट्रेस में से एक हैं। अनिल कपूर की बेटी काफी लग्जरी लाइफ जीती हैं। पर क्या आप जानते हैं सोनम कपूर बचपन में मोलेस्टेशन का शिकार हो चुकी हैं। इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने किया था कि जब वो 13 साल की थीं, तब उनके साथ सेक्सुअल अब्यूज हुआ था। इस घटना से एक्ट्रेस बुरी तरह डर गई थीं।एक्ट्रेस को लगा था कि उन्होंने ही कुछ गलत किया है, इसलिए वो इसके बारे में किसी को बता भी नहीं पाई थीं।
सोनम कपूर ने बताया था, मेरे साथ मुंबई के गेइटी गैलेक्सी थिएटर में ये घटना हुई थी। एक आदमी पीछे से आया और उसने मेरे ब्रेस्ट को जोर से पकड़कर दबा दिया। मैं इससे डर गई और वहीं रोने लगी। मैं देर तक रोई और वहीं बैठी रही। मैंने फिल्म भी नहीं देखी। मुझे लगा जैसे मैंने ही कुछ गलत किया है। मैंने 3-4 सालों तक तो किसी से इस बारे में बात भी नहीं की।
सोनम ने 4 साल बाद की है एक्टिंग में वापसी
संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू करने वाली सोनम कपूर बीते कुछ सालों से एक्टिंग में बहुत सक्रिय नहीं हैं। चार साल तक फिल्मी पर्दे से गायब रहने के बाद एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले फिल्म ‘ब्लाइंड’ से वापसी की है। इस साल जुलाई में उनकी ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है।
Comments are closed.