Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

14 लाख नकदी और 165 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ मादक पदार्थ का कारोबारी गिरफ्तार 

- Sponsored -

- Sponsored -


मालदा: मालदा जिले के गोलापगंज आउट पोस्ट की पुलिस ने ख़ुफ़िया जानकारी के आधार पर अभियान चलाकर भारी मात्रा में भारतीय करेंसी और ब्राउन शुगर के साथ एक मादक पदार्थ के कारोबारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से करीब 14 लाख रुपये भारतीय करेंसी बरामद किए गए। कालियाचक थाना अंतर्गत गोलापगंज आउटपोस्ट की पुलिस ने बुधवार देर रात शाहबाजपुर क्षेत्र से आरोपी को गिरफ्तार किय|| भारतीय करेंसी बरामद करने के साथ ही उसके पास से 165 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई। इसका  मौजूदा बाजार मूल्य करीब डेढ़ लाख रुपये है। प्राथमिक जाँच के बाद पुलिस को पता चला कि मादक पदार्थों के कारोबारी इतनी बड़ी रकम से ब्राउन शुगर खरीदने यहाँ आया था। पुलिस ने उसे गुरुवार को मालदा अदालत में पेश किया| पुलिस सूत्रों के मुताबिक,आरोपी का नाम बाबर अली है| उनका घर मुर्शिदाबाद जिले के लालगोला इलाके में है| पुलिस ने बुधवार देर रात कालियाचक के शाहबाजपुर इलाके में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 165 ग्राम ब्राउन शुगर का एक पैकेट और लगभग 14 लाख रुपये भारतीय कर्रेंसी बरामद किए गए। बरामद नोट  500 और 200 रुपये के हैं ।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.