डेस्क। भारत की अंडर-19 क्रिकेट टीम ने ब्रिसबेन में खेले गए पहले यूथ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 58 रन से हराकर दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस शानदार जीत के हीरो रहे महज़ 14 साल के वैभव सूर्यवंशी, जिन्होंने युवाओं के टेस्ट क्रिकेट में चौथा सबसे तेज़ शतक जड़कर इतिहास रच दिया।
वैभव सूर्यवंशी ने मात्र 78 गेंदों में शतक पूरा किया और कुल 113 रन बनाए। उनकी पारी में 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे। इस पारी के साथ सूर्यवंशी ने खुद को ब्रेंडन मैकुलम जैसे दिग्गजों की सूची में शामिल कर लिया, जिन्होंने युवाओं के टेस्ट में 100 गेंदों से कम में शतक बनाया है।
उनका साथ दिया वेदांत त्रिवेदी ने, जिन्होंने 192 गेंदों पर 140 रनों की संयमित और ठोस पारी खेली। दोनों बल्लेबाज़ों के बीच 152 रनों की अहम साझेदारी हुई और भारत ने पहली पारी में 428 रन बना डाले। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 243 रनों पर सिमट गई और दूसरी पारी में टीम सिर्फ 127 रन ही बना सकी।
भारतीय गेंदबाज़ दीपेश देवेंद्रन ने मैच में कुल 8 विकेट चटकाए — पहली पारी में 5 और दूसरी में 3। उनके अलावा खिलन पटेल और किशन कुमार ने भी शानदार गेंदबाज़ी की और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों को टिकने नहीं दिया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से सिर्फ स्टीवन होगन (92 रन, पहली पारी) और आर्यन शर्मा (43 रन, दूसरी पारी) ही कुछ हद तक संघर्ष कर सके।
गौरतलब है कि भारत इससे पहले यूथ वनडे सीरीज़ को भी 3-0 से अपने नाम कर चुका है। अब टेस्ट में भी मिली इस शानदार जीत ने दिखा दिया है कि भारतीय युवा क्रिकेट टीम कितनी गहरी और संतुलित है।
अब अगला और आखिरी यूथ टेस्ट मुकाबला 7 अक्टूबर से मैके में खेला जाएगा, जहाँ भारत की कोशिश होगी कि वह अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए सीरीज़ को क्लीन स्वीप करे।