Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

1562 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं आमिर खान, सालाना कमाई सुन थम जाएंगी सांसें

- Sponsored -

- Sponsored -


मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानी आमिर खान न केवल एक अच्छे एक्टर हैं बल्कि लोग उनके अच्छे व्यवहार की भी जमकर तारीफ करते हैं। आमिर खान फिल्मों में अपने परफेक्शन के लिए जाने जाते हैं। आपको बता दें कि आमिर खान एक वक्त पर सिर्फ एक प्रोजेक्ट पर ही काम करते हैं और उस फिल्म को सुपरहिट बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं। आज यानी 14 मार्च को आमिर खान अपना 58वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिलहाल आमिर खान ने अपने काम से थोड़ा सा ब्रेक लिया है और वह अपने परिवार और बच्चों को समय दे रहे हैं। आइए उनके जन्मदिन के इस खास मौके पर आपको बताते हैं आमिर खान की कुल संपत्ति के बारे में।
ऑटो में पोस्टर चिपकाते थे आमिर खान
आमिर खान ने अपने करियर के शुरुआती दिनों में काफी संघर्ष किया था। उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू किया था। बॉलीवुड में बतौर एक्टर अपनी जगह बनाने के लिए आमिर खान ने काफी मेहनत करनी पड़ी है। आपको बता दें कि आमिर खान अपनी ही फिल्म के प्रमोशन के लिए ऑटो और सड़कों पर पोस्टर चिपकाते थे। बहुत मेहनत करने के बाद ही आमिर खान आज इस जगह पर पहुंचे हैं।
महीनेभर में 10 करोड़ रुपए कमा लेते हैं आमिर खान
caknowledge की रिपोर्ट के मुताबिक आमिर खान की नेट वर्थ 1562 करोड़ रुपए है। आमिर खान एक महीने में 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर लेते हैं। वहीं सालाना उनकी कमाई 120 करोड़ रुपए से ज्यादा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछले कुछ सालों में आमिर खान की कुल सपंत्ति में बढ़ोतरी हुई है।
एक फिल्म के लिए लेते हैं 50 करोड़ रुपए
आपको बता दें कि आमिर खान एक फिल्म करने के लिए करीब 50 करोड़ रुपए की फीस लेते हैं। इसके अलावा वह कई तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट भी करते हैं। आमिर खान एक विज्ञापन करने के लिए करीब 15 करोड़ रुपए वसूलते हैं। आमिर खान कुछ फिल्मों का प्रॉफिट शेयर भी लेते हैं।
आमिर खान भरते हैं सबसे ज्यादा टैक्स
आमिर खान फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोड्यूसर और स्टेज परफॉर्मेंसेस के जरिए काफी कमाई कर लेते हैं। हालांकि आमिर खान अवॉर्ड फेंक्शन्स में शामिल नहीं होते हैं। आमिर खान अच्छी चैरिटी भी कर लेते हैं और इस कारण से वह टैक्स भी खूब देते हैं। आपको बता दें कि आमिर खान देश के सबसे ज्यादा टैक्स देने वालों में से एक हैं।
18 करोड़ में खरीदा था आलीशान घर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान मुंबई के एक पॉश इलाके में आलीशान घर में रहते हैं। उन्होंने साल 2009 में इस आलीशान घर को खरीदा था। उस वक्त इस घर की कीमत लगभग 18 करोड़ रुपये थी। आमिर खान ने अपने इस घर को बहुत ही सादगी से सजाया है। उन्होंने अपने इस घर को सफेद रंग की दीवार, लकड़ी के फर्नीचर, खाट, बुक सेल्फ से सजाया है। जानकारी के अनुसार आमिर खान का पंचगनी में भी एक खूबसूरत बंगला है, दो एकड़ फैले इस बंगले को आमिर ने 7 करोड़ रुपये में खरीदा था।
लग्जरी और महंगी गाड़ियों का कलेक्शन
आमिर खान को लग्जरी और महंगी गाड़ियों का काफी शौक है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें त आमिर के पास 9 लग्जरी कारें हैं, जिनकी कीमत लगभग 15 करोड़ रुपये तक है। आमिर खान के कार कलेक्शन में मर्सिडीज बेंज, रोल्स रॉयज और फोर्ड जैसी कार शामिल हैं।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.