मिरिक। 1991 में सुभाष घीसिंग ने पूर्व राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन को दार्जिलिंग आने का न्यौता दिया था। दार्जिलिंग गोरखा हिल काउंसिल (DGHC) के अध्यक्ष सुबास घिसिंग ने उस समय मिरिक में हेलीपैड का निर्माण किया था। भारत के तत्कालीन राष्ट्रपति आर. वेंकटरमन मिरिक स्थित इस हेलीपैड पर सीधे हेलीकॉप्टर से उतरे थे। उसके बाद से कोई भी वीआईपी या वीवीआईपी का हेलीकाप्टर इस हेलीपैड पर नहीं उतरा।
इस संबंध में एसडीओ सुदीप्त देवनाथ व नगर पालिका अध्यक्ष एलबी राय ने कहा कि मिरिक में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आज प्रायोगिक तौर मिरिक के हेलीपैड पर एक हेलीकॉप्टर उतारा गया। उन्होंने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य यह देखना है कि भविष्य में इस हेलीपैड को स्थायी रूप से काम में लगा सकते हैं की नहीं। साथ ही उन्होंने कहा कि यह हेलीकाप्टर गंगटोक, कलिम्पोंग समेत पहाड़ के अन्य हेलीपैड पर उतरेगा।