सिलीगुड़ी। राजगंज बेलाकोबा रेंज के वनकर्मियों को एक बार फिर से बड़ी कामयाबी मिली है। वनकर्मियों ने 20 लाख रुपये की लकड़ी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। इसके पहले वनकर्मियों ने कांच की बोतलों की आड़ में छिपाकर लकड़ी की तस्करी का पर्दाफाश किया था , इस बार सीमेंट की आड़ में करीब 20 लाख रुपये की सागौन की लकड़ी को पकड़ा है। इसको असम से कोलकाता तस्करी की जा रही थी। इस मामले में 14 पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
बैकुंठपुर जंगल के बेलाकोबा रेंज के रेंज अधिकारी संजय दत्त ने बतया कि असम से कोलकाता में कुछ बरमाटिक लकड़ी की तस्करी होने की सूचना हमलोगों को मिली थी। इसी के आधार पर अभियान चलाकर मंगलवार की सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर एक 14-पहिया गाड़ी को रोका गया। इस गाड़ी में सीमेंट लदी हुई थी। तलाशी के दौरान सीमेंट के नीचे चोरी की लकड़ी बरामद हुई। इस घटना में गाड़ी चालक को गिरफ्तार कर लिया गया हैं। व्यक्ति की पहचान असरुल मोहम्मद के रूप में हुई है। उसका घर उत्तर प्रदेश में हैं।
पूछताछ के दौरान असरुल ने बताया कि लकड़ी असम से कोलकाता तस्करी की जा रही थी। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ट्रक में बीस लाख रुपये की बरमेटिक लकड़ी बरामद हुई। कल उसे अदालत में ले जाया जाएगा।
Comments are closed.