Home » लेटेस्ट » 200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत हुई आधी, मिल रहा 60 हजार का डिस्काउंट

200MP कैमरे वाले Samsung Galaxy S24 Ultra की कीमत हुई आधी, मिल रहा 60 हजार का डिस्काउंट

डेस्क। ​ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन में इस समय साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival लाइव है. इसी सेल में Samsung के इस 200 एमपी कैमरा वाले फोने के प्राइज भी गिर गए हैं. जल्द से जल्द आप अब तक. . .

डेस्क। ​ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन में इस समय साल की सबसे बड़ी सेल Great Indian Festival लाइव है. इसी सेल में Samsung के इस 200 एमपी कैमरा वाले फोने के प्राइज भी गिर गए हैं. जल्द से जल्द आप अब तक की सबसे कम कीमत में इस फोन को अपना बना सकते हैं.

अब तक की सबसे कम कीमत

अमेजन की फेस्टिव सेल में आप सैमसंग की Galaxy S24 Ultra 5G को अब तक के सबसे कम कीमत में खरीद सकते हैं. अमेजन ग्राहकों को इस पर फ्लैट डिस्काउंट के साथ बैंक और एक्सचेंज ऑफर भी दे रहा है.

आधे दाम में बना ले अपना

आपको बता दें कि Samsung Galaxy S24 Ultra को अमेजन में 1,34,999 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. लेकिन आप इसे करीब आधे दाम में खरीद सकते हैं.

44 परसेंट का डिसकाउंट

Great Indian Festival Sale में कंपनी ग्राहकों Galaxy S24 Ultra पर फ्लैट 44% का डिस्काउंट दे रही है. इस डिस्काउंट ऑफर के साथ आप इसे अभी सिर्फ 74,999 रुपये की कीमत में खरीद सकते हैं.
अगर आपका बजट टाइट है तो आप इसे ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं. 6 महीने की EMI पर आपको 12,500 रुपये हर महीने देनें होंगे.

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स?

Samsung Galaxy S24 Ultra 5G में 6.8-inch का Dynamic LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है. स्क्रीन 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Armor इस्तेमाल किया गया है. ये स्मार्टफोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ आता है.