जलपाईगुड़ी। केन्द्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ 13 सूत्री मांगों को ले सीटू, एटक, इंटक व एचएमएस से संबद्ध तमाम यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है। इसी को लेकर जलपाईगुड़ी जिला कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस श्रमिक संगठन ज्वाइंट फोरम ( इंटक) द्वारा एक सभा का आयोजन किया गया। सभा में जिला कांग्रेस श्रमिक संगठन के सदस्य उपस्थित रहे और सभा में भारत बंद को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गई। संगठन के जिला सभापति देवव्रत नाग ने बताया कि वामो को साथ लेकर बंद को सफल बनाने पर भी चर्चा की गई। उन्होंने ने कहा कि 13 सूत्री मांगों को ले सीटू, एटक, इंटक व एचएमएस से संबद्ध तमाम यूनियनों के संयुक्त आह्वान पर दो दिवसीय हड़ताल बुलाई गई है। कहा गया कि यह हड़ताल देश में नई क्रांति लायेगी। सफल हड़ताल केंद्र सरकार की चूल हिला देगी।
दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल में 13 सूत्री मांग शामिल है। इसमें जेबीसीसीआई-11 का अविलंब समझौता, 160 कोयला खदानों को निजीहाथों में देने की नीति पर रोक, लेबर कोड वापस लेने, सीटीओ लगाकर खदानों को बंद करने की नीति पर रोक लगाने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 के तहत कोयला उद्योग में विस्थापितों को नौकरी, मुआवजा व पुनर्वास, ठेका श्रमिकों को कोयला मजदूरों के बराबर वेतन व सुविधा देने, रक्षा सेवा अधिनियम समाप्त करने, पुरानी पेंशन योजना को फिर से चालू करने, संयुक्त किसान मोर्चा की बाकी छह सूत्री मांगों को परा करने, आयकर के दायरे में नहीं आने वाले परिवार को प्रतिमाह साढे़ सात हजार रूपया की सहायता देने, राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था को पुर्नजीवित करने के लिए पूंजीपतियों व अमीरों पर टैक्स लगाने आदि मांग शामिल हैं।
Comments are closed.