मुंबई। वर्ष 1998 में आई करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ में सलमान खान ने कैमियो रोल किया था। इस बात को करीब 25 साल गुजर गए हैं और तब से इन दोनों ने साथ में कोई फिल्म नहीं की है। अब काफी दिनों से ऐसी खबरें हैं कि एक बार फिर ये जोड़ी हाथ मिलाने जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक करण जौहर ने एक फिल्म के लिए सलमान खान से बात की है। दरअसल, उन्होंने बीते वर्ष अक्तूबर में सलमान खान को अप्रोच किया था। कहा जा रहा है कि यह फिल्म पिता और पुत्री के रिश्ते पर आधारित थी। इसके लिए सलमान और करण जौहर के बीच दो बार मीटिंग भी हो चुकी है। हालांकि, इस बातचीत का कोई नतीजा नहीं निकला, क्योंकि सलमान खान उस वक्त कोई ह्यूमन ड्रामा फिल्म करने के इच्छुक नहीं थे। उन्होंने करण जौहर से किसी और अच्छे प्रोजेक्ट की गुजारिश क
खबरों के मुताबिक इस साल जनवरी में करण जौहर फिल्म ‘शेरशाह’ के निर्देशक विष्णुवर्धन के साथ एक और फिल्म लेकर सलमान खान के पास पहुंचे। इस सिलसिले में इनके बीच कई मुलाकाते हुईं और तीनों ने फिल्म के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। हालांकि, फिलहाल लिखित तौर पर कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, लेकिन कहा जा रहा है कि तीनों मिलकर काम करने लिए योजना बना रहे हैं।
कुछ दिनों पहले दावा तो यह भी किया गया कि यह फिल्म 2024 में ईद पर रिलीज होगी, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह ईद के मौके पर रिलीज नहीं की जाएगी। अगर सलमान फिल्म के लिए रजामंदी दे देते हैं तो दो-तीन महीने में इसका प्री-प्रोडक्शन और कास्टिंग वर्क पूरा किया जाएगा। इसके बाद इस साल नवंबर तक इसकी शूटिंग शुरू होगी। इस फिल्म पर काम व्यापक स्तर पर होगा तो अभी इसकी रिलीज डेट पर बात करना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि सलमान खान फिलहाल अपनी आगामी फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर व्यस्त हैं। इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म में सलमान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी नजर आएंगे। इस फिल्म की सबसे खास बात है कि इसमें पठान के रूप में शाहरुख खान का कैमियो है। कहा जा रहा है कि इस महीने के आखिर तक ‘टाइगर 3’ का काम पूरा करने के बाद ही सलमान, करण जौहर की फिल्म पर विचार करेंगे।