बॉक्स ऑफिस पर इस वक्त बॉलीवुड, टॉलीवुड और हॉलीवुड की फिल्में अपना जलवा दिखा रही हैं। इनमें भी हॉलीवुड मूवी ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर ने तो गदर मचा रखा है। रिपोर्ट्स की मानें तो 2025 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर करीब 2700 करोड़ रुपए का कलेक्शन महज 5 दिन के अंदर ही कर लिया है। डायरेक्टर रियान कुग्लर की ये सुपरहीरो वाली फिल्म की कमाई दिन ब दिन बढ़ती ही जा रही है। वहीं, बात इस फिल्म के इंडिया में कलेक्शन की करें तो इसने 50.55 करोड़ का बिजनेस किया है। इसी के साथ इन दिनों सिनेमाघरों में अपना कमाल दिखाने वाली फिल्म ऊंचाई और यशोदा के कलेक्शन के भी 5 दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं।
पहले बात करते हैं ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर की। 11 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म को भारत में अच्छी ओपनिंग मिली। फिल्म ने पहले बॉक्स ऑफिस 12.96 करोड़ का बिजनेस किया था। अब फिल्म दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा रही है। फिल्म ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर पांचवें दिन करीब 3.80 करोड़ रुपए की कमाई की। वहीं, इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 50.55 करोड़ रुपए हो गया है।
इसी फिल्म का वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी चौंकाने वाला है। कमाई के मामले में फिल्म ने अपनी लागत से ज्यादा कमाई कर ली है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म दुनियाभर में करीब 2700 करोड़ की कमाई कर ली है, जबकि इसका बजट 2025 करोड़ रुपए हैं।
अब बात करते हैं अमिताभ बच्चन-अनुपम खेर की फिल्म ऊंचाई की, जो ब्लैक पैंथर : वाकांडा फॉरएवर के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। कम बजट में बनी इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सूरज बड़जात्या की ये फिल्म दोस्ती पर आधारित है। आपको बता दें कि सूज बड़जात्या की ये मल्टी स्टारर फिल्म ने अपनी रिलीज के पांचवें दिन 1.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। वहीं, फिल्म की कुल कमाई 13.94 करोड़ तक पहुंच गई है।
बात साउथ की फिल्म यशोदा की करें तो इसे भी ऑडियंस पसंद कर रही हैं। हालांकि, साउथ एक्ट्रेस सामंथआ रुथ प्रभु की इस फिल्म में अब गिरावट देखने को मिल रही है। फिल्म ने पांचवें दिन 1.15 करोड़ का कलेक्शन किया। इस फिल्म का कुल कलेक्शन अब 12.78 करोड़ रुपए तक पहुंच गया है।
Comments are closed.