भारत V इंग्लैंड : टीम इंडिया 416 रनों के स्कोर पर हुई ऑल आउट, जडेजा-पंत का शानदार शतक, जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास
नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैच की सीरीज के आखिरी टेस्ट में दूसरे दिन का खेल जारी है। दूसरे दिन भारतीय पारी 84.5 ओवर में 416 रन पर ऑलआउट हुए। भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा ने शतकीय पारी खेली। पंत ने 146 रन बनाए, वहीं जडेजा 104 रन की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। जसप्रीत बुमराह 16 गेंद में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने अपनी पारी के दौरान 4 चौके और 2 छक्के लगाए। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 35 रन बटोरकर इतिहास रचा। इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने 60 रन देकर 5 विकेट लिए।
इससे पहले दूसरे दिन कप्तान बेन स्टोक्स इंग्लैंड के लिए पहला ओवर लेकर आए। रविंद्र जडेजा ने दिन की पहली गेंद खेली। उन्होंने 79वें ओवर की आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपना शतक पूरा किया। वह एजबेस्टन में टेस्ट शतक लगाने वाले चौथे भारतीय बने। वह 104 रन के स्कोर पर जेम्स एंडरसन का शिकार बने। पहले दिन का खेल खत्म होने के समय भारत ने अपनी पहली पारी में 7 विकेट पर 338 रन बनाए थे।
। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने सबसे अधिक 5 विकेट लिए। भारतीय टॉप ऑर्डर के फेल होने के बाद पंत और जडेजा ने भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। 98 रन पर टीम इंडिया ने 5 विकेट खो दिए थे। तब पंत और जडेजा ने 200 से अधिक रनों की साझेदारी कर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया। पहले दिन भारत ने 338 रन बनाए थे। दूसरे दिन जडेजा ने अपना तीसरा टेस्ट शतक जड़ा और भारत का स्कोर 400 के पास पहुंचाने में मदद की।
ऐलेक्स लीस और जैक क्रॉली मैदान पर
इंग्लैंड की पहली पारी का आगाज करने ऐलेक्स लीस और जैक क्रॉली की सलामी जोड़ी उतर चुकी है। भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत कप्तान जसप्रीत बुमराह करेंगे। मैदान पर थोड़ी बुंदा-बांदी भी देखने को मिली है।
416 पर सिमटी भारत की पहली पारी
85वें ओवर की 5वीं गेंद पर जेम्स एंडरसन ने मोहम्मद सिराज को आउट कर भारत की पहली पारी का अंत किया। सिराज 2 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ एंडरसन ने अपने 5 विकेट पूरे किए। कप्तान जसप्रीत बुमराह 16 गेंदों पर नाबाद 31 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
स्टुअर्ट ब्रॉड ने फेंका टेस्ट इतिहास का सबसे महंगा ओवर
84वां ओवर लेकर आए स्टुअर्ट ब्रॉड ने खर्च किए 35 रन, यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास का सबसे महंगा ओवर है। भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में 4 चौके और 2 छक्के लगाए। बुमराह 14 गेंदों पर 29 के निजी स्कोर पर पहुंच गए हैं।
क्लीन बोल्ड हुए रवींद्र जडेजा
83वें ओवर में इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने शतकवीर रवींद्र जडेजा को 104 के निजी स्कोर पर बोल्ड कर भारत को 9वां झटका दिया है। एंडरसन की यह चौथी विकेट है। कप्तान बुमराह का साथ देने अब सिराज आए हैं।
Comments are closed.