डेस्क। अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में करोड़ों भारतीय फैंस की नजर 14 साल के युवा सनसनी वैभव सूर्यवंशी पर टिकी है, लेकिन आईसीसी टूर्नामेंट में 17 साल के अभिज्ञान कुंडु भी धमाल मचा रहे हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ बनाए 80 रन
17 जनवरी को भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम ने मुश्किल पिच पर बांग्लादेश को हराया. मुश्किल पिच पर अभिज्ञान कुंडू ने 80 रनों की शानदार पारी खेली थी. 112 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने चार चौके और तीन छक्के लगाए और टीम इंडिया को अच्छे टोटल तक पहुंचाया.
29000 रन और 97 शतक
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि अभिज्ञान कुंडु ने महज 13 साल की उम्र में ही क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार युवा बल्लेबाज के कोच ने उनके आंकड़े साझा किए, जिसके मुताबिक अभिज्ञान कुंडु ने 13 साल की उम्र में उन्होंने स्कूल क्रिकेट में लगभग 29,000 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 97 शतक और 127 अर्धशतक बनाए. भारत के युवा ‘रन मशीन’ ने दो बार 400 रन का आंकड़ा पार किया और दो बार 300 से अधिक रन भी बनाए. उनके नाम नौ दोहरे शतक भी हैं.
अभिज्ञान के कोच ने क्या कहा?
अभिज्ञान कुंडू के कोच ने कहा, “उसमें रन बनाने की जबरदस्त भूख है. सबसे अच्छी बात है उसकी खेल की समझ, चाहे वो 100, 200 या 300 रन बनाए, वो कभी भी बल्ला दिखाकर सेलिब्रेट नहीं करता है. वो सिर्फ बल्लेबाजी पर ध्यान केंद्रित करता है.”
अभिज्ञान कुंडू का सफर
अभिज्ञान कुंडू ने सबसे पहले नवी मुंबई में अविनाश साल्वी फाउंडेशन के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान उन्होंने डी वाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में प्रशिक्षण लिया. बाद में, उन्होंने अंजुमन हाई स्कूल में दाखिला लिया और स्कूल क्रिकेट खेलना शुरू किया. स्कूल क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने के बाद, कुंडू का चयन मुंबई अंडर-16 टीम के लिए हुआ. इसके बाद वे नेशनल क्रिकेट क्लब की अंडर-16 और अंडर-19 अकादमी टीमों का हिस्सा बने.
अभिज्ञान और वैभव दिलाएंगे ट्रॉफी?
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अगर टीम इंडिया को ट्रॉफी पर कब्जा करना है तो वैभव सूर्यवंशी और अभिज्ञान कुंडू को बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करना होगा. भारत का अगला मुकाबला शनिवार, 24 जनवरी को न्यूजीलैंड से होगा.