Home » मनोरंजन » ’30 तारीख को जान से मार डालूंगा’, सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

’30 तारीख को जान से मार डालूंगा’, सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी

मुंबई। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर सलमान खान को धमकी देने वाला फोन चर्चा में है। देर रात कॉलर ने दी धमकी जानकारी के मुताबिक मुंबई. . .

मुंबई। बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान पिछले कुछ दिनों से अपनी सुरक्षा को लेकर सुर्खियों में हैं। एक बार फिर सलमान खान को धमकी देने वाला फोन चर्चा में है।
देर रात कॉलर ने दी धमकी
जानकारी के मुताबिक मुंबई पुलिस को देर रात कंट्रोल रूम में सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला फोन आया। कॉल आने के बाद से ही पुलिस कॉलर की तलाश में जुट गई है।
धमकाने वाले ने खुद को बताया ‘रॉकी भाई’
बताते चलें कि सलमान खान को धमकी देने वाले शख्स ने खुद को रॉकी भाई बताया है। उसने 30 अप्रैल 2023 तक सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी है। मुंबई पुलिस ने तुरंत इस मामले की जांच शुरु कर दी है। पुलिस ने फोन करने वाले की लोकेशन का फिलहाल पता लगा लिया है।
हाल ही में खरीदा बुलेटप्रूफ एसयूवी
बताते चलें कि जान से मारने की धमकियों के बीच हाल ही में सलमान खान ने निसान पेट्रोल एसयूवी खरीदी। भारत में इस एसयूवी की कोई ऑफिशियल लॉन्चिंग नहीं हुई है। सलमान खान ने अपनी सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया। सलमान खान की इस बुलेटप्रूफ गाड़ी की हर तरफ चर्चा हो रही है।
हाल में फिल्म के प्रमोशन में दिखे ‘भाईजान’
इन दिनों सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान के प्रमोशन में बिजी हैं। पहला प्रमोशनल इवेंट 10 अप्रैल को रखा गया था। इस दौरान रेड कार्पेट पर भाईजान बेहद हैंडसम लग रहे थे। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर उनके साथ को स्टार पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल, जिस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम, भूमिका चावल और कई लोग शामिल रहे।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
इस फिल्म की बात करें, तो फरहाद सामजी के निर्देशन में बनी ये फिल्म 21 अप्रैल 2013 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में भाग्यश्री, वेंकटेश दग्गुबाती और विजेंदर सिंह भी शामिल हैं। राम चरण भी फिल्म में अपने कैमियो को लेकर चर्चा में बने हुए हैं।

Web Stories
 
शरीर को गर्म रखने के लिए खाएं ये ड्राई फ्रूट्स इन लोगों को नहीं पीनी चाहिए ग्रीन टी रोजाना एक मुट्ठी अंकुरित मूंग खाने से दूर रहती हैं ये परेशानियां पथरी के दर्द से तुरंत राहत पाने के लिए क्या करें? सर्दियों में ब्रेन स्‍ट्रोक से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स