सिलीगुड़ी। गुरुवार को सिलीगुड़ी से सटे सालूगाड़ा स्थित बैकुंठपुर बीएसएफ कैंप में महिला कांस्टेबल को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में प्रशिक्षण पूरा कर चुकीं 355 महिला कांस्टेबल को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्हें सेना के सभी अधिकारियों और कर्मियों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया। इस दिन इन 355 महिला कॉन्स्टेबलों ने परेड की। इसके अलावा, राज्यपाल ने उनमें से शीर्ष 10 को सम्मान और पुरस्कार भी प्रदान किये।
Post Views: 0