Home » बिहार » 40 दिन पहले हुई थी बहन की शादी, नहीं पता था यूं खींच ले जाएगी मौत, मातम में पूरा परिवार

40 दिन पहले हुई थी बहन की शादी, नहीं पता था यूं खींच ले जाएगी मौत, मातम में पूरा परिवार

हाजीपुर (जोशी)। पुलिस स्टेशन हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव जुगियाल के कंडी नहर पुल से एक बाइक सवार आवारा पशु का बचाव करते हुए कंडी नहर में गिर पड़ा जिस कारण बाइक पर सवार भाई-बहन भी नहर में जा गिरे. . .

हाजीपुर (जोशी)। पुलिस स्टेशन हाजीपुर के अधीन पड़ते गांव जुगियाल के कंडी नहर पुल से एक बाइक सवार आवारा पशु का बचाव करते हुए कंडी नहर में गिर पड़ा जिस कारण बाइक पर सवार भाई-बहन भी नहर में जा गिरे लोगों द्वारा भाई को तो जिन्दा निकाल लिया गया लेकिन बहन की नहर में डूबने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार रमन कुमार पुत्र सोम राज वासी गांव सिंघोवाल अपनी बहन नीकिता (22) जिस की करीब 40 दिन पूर्व रवि कुमार वासी गांव नाहरपुर समीप भंगाला पुलिस स्टेशन मुकेरियां के साथ शादी हुई थी को अपने बाइक नम्बर पी.बी.21-ई-1491 पर हाजीपुर से दवाई लेकर समय करीब रात 9 वजे वापिस अपने गांव सिंघोवाल वाया सवार सहौड़ा कंडी जा रहे थे तो कंडी नहर पर पड़ते जुगियाल पुल के पास अचानक आवारा पशु का बचाव करते हुए बाइक सहित दोनों भाई-बहन कंडी नहर में गिर गए ।
रमन कुमार जो तैरना जानता था बह तो नहर से बाहर आ गया लेकिन उस की बहन नीकिता नहर में डूब गई जिसे लोगों द्वारा की एक घंटे की कड़ी मेहनत के पश्चात करीब एक किलोमीटर दूरी पर पड़ते सीपरियां पुल से बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी । सूचना मिलते एस.एच.ओ.हाजीपुर सतविंदर सिंह धालीवाल तथा ए.एस.आई ओम प्रकाश अपनी पुलिस पार्टी के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर 174 की कार्यवाई उपरंत शव का मुकेरियां के सरकारी अस्पताल में पोस्ट मार्टम करवा कर परिवार को सौंप दिया है।