नई दिल्ली : भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने पांच दिवसीय इटली और ब्रिटेन दौरे के लिए आज रोम पहुंचे। पीएम सबसे पहले रोम में G-20 शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे, जहां वो G-20 के नेताओं संग कोरोना, जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री ब्रिटेन के ग्लास्गो जाएंगे जहां जलवायु पर COP-26 वर्ल्ड लीडर समिट में शामिल होंगे। इटली दौरे के दौरान प्रधानमंत्री वेटिकन सिटी में पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे।
यात्रा से पहले पीएम ने कहा, “रोम यात्रा के दौरान, वैश्विक अर्थव्यवस्था, महामारी से स्वास्थ्य में सुधार और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा करने के वास्ते जी20 के अन्य नेताओं से मिलूंगा।” उन्होंने आगे लिखा, “सीओपी-26 में, ‘कार्बन स्पेस’ के समान बंटवारे सहित जलवायु परिवर्तन के मुद्दों को व्यापक रूप से उठाये जाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला जाएगा.” प्रदानमंत्री ने कहा, “ग्लासगो में सीओपी-26 उच्च-स्तरीय खंड में जलवायु कार्रवाई पर भारत के उत्कृष्ट कार्य निष्पादन रिकार्ड और हमारी उपलब्धियों को साझा करेंगे।”
Comments are closed.