Home » पश्चिम बंगाल » 6 दिसंबर को रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की आधारशिला, तृणमूल विधायक के ऐलान से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान

6 दिसंबर को रखी जाएगी बाबरी मस्जिद की आधारशिला, तृणमूल विधायक के ऐलान से शुरू हुआ राजनीतिक घमासान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर कराया जा रहा है। इन सभी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा ऐलान किया है। विधायक ने. . .

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में 2026 में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले पश्चिम बंगाल में चुनाव आयोग द्वारा एसआईआर कराया जा रहा है। इन सभी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस विधायक हुमायूं कबीर ने बड़ा ऐलान किया है। विधायक ने नई बाबरी मस्जिद बनाने का दावा किया है। उनका कहना है कि मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में 6 दिसंबर को बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखी जाएगी।
पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी के एक विधायक ने दावा किया है कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की नींव रखी जाएगी, जिसमें कई मुस्लिम नेता शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि इस मस्जिद के निर्माण में तीन साल का समय लगेगा। टीएमसी विधायक के इस बयान पर राजनीतिक बयानबाजी और आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। टीएमसी विधायक के बयान पर कांग्रेस पार्टी ने भी प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा ने कहा- बाबर एक लुटेरा था और उसके नाम पर कुछ भी बनना अस्वीकार्य

पश्चिम बंगाल भाजपा ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के विरोध में बरहामपुर में राम मंदिर बनाने का ऐलान किया है। भाजपा सांसद ज्योतिर्मय सिंह महतो ने कहा कि ‘अगर कहीं बाबरी मस्जिद बनती है, तो हम वहां मंदिर बनाकर रामलला को वापस लाएंगे। उन्होंने पूछा कि यहां बाबरी मस्जिद क्यों होनी चाहिए? बाबर एक लुटेरा था और उसके नाम पर कुछ भी बनाना अस्वीकार्य है।’

कांग्रेस पार्टी ने दी प्रतिक्रिया

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर के बयान पर कहा कि ‘हम इसे लेकर पूरी तरह से स्पष्ट हैं। हम रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, महिलाएं, किसानों और मजदूरों के साथ समावेशिता और समानता की बात करते हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा से संविधान की बात करती है और चुनाव भी इन्हीं मुद्दों पर लड़ा जाए।’

6 दिसंबर को विशाल रैली कर सकती है टीएमसी पार्टी

ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस पार्टी भी बाबरी मस्जिद विध्वंस की बरसी पर एक विशाल रैली आयोजित करने जा रही है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, टीएमसी का कहना है कि, टीएमसी का अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ आमतौर पर हर साल इस रैली का आयोजन करता है, लेकिन इस बार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने इसकी जिम्मेदारी अपने छात्र और युवा विंग को सौंपी है। ये रैली महात्मा गांधी की प्रतिमा पर आयोजित की जाएगी, जहां सीएम ममता बनर्जी और राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी सभा को संबोधित कर सकते हैं।

बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक साजिश

TMC नेता ने आगे कहा, मैं एक मुसलमान हूं और बाबरी मस्जिद का विध्वंस एक साजिश थी। मेरा व्यक्तिगत अनुमान है कि बेलडांगा में बाबरी मस्जिद के शिलान्यास समारोह में लगभग दो लाख लोग मौजूद रहेंगे। मुर्शिदाबाद ही नहीं, बल्कि उत्तर बंगाल और बीरभूम जिले से भी बहुत से लोग आएंगे. मस्जिद को बाबरी मस्जिद के आधार पर ही विशाल बनाया जाएगा।

हर साल मनाते हैं काला दिवस

विधायक हुमायूं कबीर ने आगे कहा कि जिस दिन बाबरी मस्जिद गिराई थी, 1992 के दिन, हम हर साल 6 दिसंबर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। यह बहुत दर्द देने वाला दिन है। बस इस दर्द को कुछ कम करने के लिए बाबरी मस्जिद की नींव रखी जा रही है।बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब हुमायूं कबीर ने इस तरह का बयान दिया है. इससे पहले भी बाबरी मस्जिद के निर्माण को लेकर बयान दे चुके हैं।

Web Stories
 
Kartik Aaryan के करियर की 7 सुपरहिट फिल्में सर्दियों में दही खाते समय इन बातों का रखें ध्यान बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएं ये आसान उपाय लाइट जलाकर सोने से क्या होता है? 40 के बाद भी जवां रहने के लिए अपनाएं ये हेल्दी आदतें