Asian Games 2023 : आर्चरी में भारतीय महिलाओं ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, बैडमिंटन में एचएस प्रणय का एक्शन शुरू हुआ
हांगझोऊ। चीन के हांगझोऊ में चल रहे एशियन गेम्स 2023 के 13वें दिन के कवरेज में आपका स्वागत है। भारतीय दल के लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है क्योंकि वो कई मेडल इवेंट्स में हिस्सा लेने वाला है।
भारतीय पुरुष हॉकी टीम आज जापान के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी। भारतीय क्रिकेट टीम का सेमीफाइनल में बांग्लादेश से मैच होना है। भारतीय पुरुष कबड्डी टीम का सेमीफाइनल में पाकिस्तान से सामना होगा। इसके अलावा बैडमिंटन, आर्चरी और रेसलिंग में भारतीय एथलीट्स अपना जलवा बिखेरते हुए नजर आएंगे।
भारत की कोशिश 13वें दिन 100 मेडल के आंकड़ें को छूने की होगी। इस ऐतिहासिक आंकड़ें से भारत केवल 14 मेडल दूर है। याद दिला दें कि भारत ने 12वें दिन यानी गुरुवार को तीन गोल्ड मेडल जीते। भारत ने अब तक 21 गोल्ड, 32 सिल्वर और 33 ब्रॉन्ज सहित कुल 86 मेडल जीत लिए हैं। वो अंक तालिका में चौथे स्थान पर काबिज है।
एचएस प्रणय पहले गेम में हारे
भारत के बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणय पुरुष सिंगल्स के सेमीफाइनल में चीन के ली शिफेंग से पहले गेम में 16-21 से हारे।
बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में हारे
भारत के स्टार रेसलर बजरंग पूनिया को पुरुषों की फ्री स्टाइल स्पर्धा के 65 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में ईरान के रहमान अमोजादखलील के हाथों 1-8 की शिकस्त सहनी पड़ी। बजरंग पूनिया अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए लड़ेंगे।
किरण और सोनम सेमीफाइनल में पहुंची
भारत की किरण महिलाओं की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 76 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। किरण ने जापान की नोडोका यामामोटो को 3-0 से मात दी। वहीं सोनम ने महिलाओं के 62 किग्रा वर्ग में कंबोडिया की नोइअर्न सोइअर्न को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बजरंग पूनिया सेमीफाइनल में पहुंचे
बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 65 किग्रा वर्ग में बहरान के अलीबेगोव अलीबेग साईगिडगस को 4-0 से मात दी। बजरंग पूनिया ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
अमन सेमीफाइनल में पहुंचे
भारत के अमन ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल स्पर्धा के 57 किग्रा वर्ग में ईरान के खारी इब्राहित को 19-8 के अंतर से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बजरंग पूनिया की एकतरफा जीत
बजरंग पूनिया ने एशियन गेम्स 2023 में अपने अभियान की विजयी शुरुआत की। पूनिया ने फिलीपिंस के ट्यूबोग रोनिल को पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किग्रा के क्वार्टर फाइनल में 10-0 से मात दी।
भारत को मिला ब्रॉन्ज मेडल
भारत ने महिला रिकर्व टीम इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल जीता। अंकिता भकत, भजन कौर और सिमरनजीत कौर ने विएतनाम को 6-2 से मात देकर ब्रॉन्ज मेडल जीता।
भारत की फाइनल में धमाकेदार एंट्री
रुतुराज गायकवाड़ ने महमूदुल हसन जॉय द्वारा किए पारी के 10वें ओवर की पहली गेंद पर एक्स्ट्रा कवर्स की दिशा में चौका जमाया। रुतुराज ने अगली गेंद पर सिंगल लेकर भारत की जीत पर मुहर लगा दी। भारत ने बांग्लादेश को 64 गेंदें शेष रहते 9 विकेट से मात दी। भारत ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में धमाकेदार एंट्री कर ली है। यशस्वी जायसवाल के शून्य पर आउट होने के बाद रुतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा के बीच दूसरे विकेट के लिए 97 रन की अविजित साझेदारी हुई।
Comments are closed.