August 16, 1947: फिल्म ‘अगस्त 16, 1947’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, गौतम कार्तिक ने स्क्रीन पर लगाई आग
मुंबई। जब भारत को आजादी मिली थी तब इसके छोटे-छोटे ग्रामीण इलाकों को पता ही नीं चल पाया था कि जेश आजाद होने वाला है। ब्रिटिश सरकार ने इन गांवों को देश के विभन्न भागों से बिल्कुल दूर कर दिया था ताकि इन गांव वालों पर जमकर अत्याचार किया जा सके और उनके गुलाम बनाकर रखा जा सके। अगर भारत के एक गांव को कभी पता ही नहीं चलता कि वह ब्रिटिश अत्याचार से अब मुक्त है तो उसका किया होता। साउथ के फेमस डायरेक्टर ए आर मुरुगदास अपनी आने वाली फिल्म ’16 अगस्त 1947′ में उसी गांव की कहानी लेकर आ रहे हैं, जो आजादी की बात से अनजान था और अंग्रेजों का गुलाम बनकर अत्याचार सह रहा था। अब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है जिसे देखने के बाद आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
ट्रेलर में देखें ब्रिटिश शासकों का अत्याचार
आपको बता दें कि तमिल भाषा की अपकमिंग फिल्म ’16 अगस्त 1947′ के डायरेक्टर एनएस पोनकुमार हैं। इस फिल्म में ब्रिटिश काल में भारती वासियों के बीच प्रेम, साहस और देशभक्ति की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे सेंगाडू के निर्दोष ग्रामीणों को ब्रिटिश सेना द्वारा निर्दयता से प्रताड़ित किया जाता है। हालांकि उनमें से एक युवक इन ब्रिटिश शासकों के खिलाफ सिर उठाने का फैसला करता है। उसकी मदद से आजादी की क्रांति भी शुरू हो जाती है। अब देखना है कि क्या सेंगाडू गांव के लोग अंग्रेजों के खिलाफ अपनी लड़ाई में जीत पाते हैं। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर ने लोगों के मन में इस मूी को लेकर बहुत अधिक उत्साह जगा दिया है।
7 अप्रैल को रिलीज होगी ये फिल्म
फिल्म ‘अगस्त 16, 1947′ में गौतम कार्तिक और पुगाज नजर आ रहे हैं। इस फिल्म से रेवती ने साउथ मूवीज में डेब्यू किया है। फिल्म ’16 अगस्त, 1947’ में लोगों को धमाकेदार एक्शन देखने को मिलेगा। वहीं ट्रेलर में दिखाए गए रोमांस और म्यूजिक की भी जमकर तारीफ हो रही है। फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। लोग ट्रेलर को देखने के बाद इसे लेकर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। ट्रेलर देखने के बाद लोग फिलम के लीड हीरो गौतम कार्तिक की जमकर तारीफ कर रहे हैं। ये फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी भाषा में आगामी 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Comments are closed.