मुंबई। महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान का निर्धारित समय समाप्त हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के अनुसार 45 से 50 फीसदी मतदान हुआ। आधिकारिक आंकड़े अभी जारी नहीं किए गए हैं। मतदान समाप्त होने के बाद अलग-अलग सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल किया। यह एग्जिट पोल मुंबई के बीएमसी चुनावों पर केंद्रित है, क्योंकि सबकी नजरें एशिया का सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी के नतीजों पर ही है। एग्जिट पोल में मुंबई में बीजेपी प्लस को स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। यदि एग्जिट पोल के नतीजे सच हुए तो 27 साल बाद बीएमसी से शिवसेना (उद्धव ठाकरे) गुट बाहर होगी।
BMC एग्जिट पोल के अनुमान

महाराष्ट्र के 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान के बाद देश की तमाम एजेंसियां एग्जिट पोल जारी कर रही है। एग्जिट पोल में बीजेपी प्लस को बीएमसी में स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही गई है। बीजेपी प्लस को 138 सीटें मिल सकती है। 227 वार्डों वाले बीएमसी में बहुमत के लिए 114 वार्डों में जीत चाहिए। ज्यादातर एजेंसियां बीजेपी प्लस को बंपर बहुमत में दिखा रही है।
मुंबई सहित इन 29 महानगरपालिकाओं में हुए मतदान
मुंबई के अलावा जिन नगर निगमों में चुनाव हो रहे हैं उनमें ठाणे, नवी मुंबई, उल्हासनगर, कल्याण-डोंबिवली, भिवंडी-निजामपुर, मीरा-भायंदर, वसई-विरार, पनवेल, नासिक, मालेगांव, अहिल्यानगर, जलगाव, धुले, पुणे, पिंपरी-चिंचवड, सोलापुर, कोल्हापुर, इचलकरंजी, सांगली-मिराज-कुपवाड, छत्रपति संभाजीनगर, नांदेड़-वाघाला, परभणी, जालना, लातूर, अमरावती, अकोला, नागपुर और चंद्रपुर शामिल हैं।