Bypolls Result 2023 Live : धुपगुड़ी सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे, घोसी में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को 1900 वोटों की बढ़त
नई दिल्ली। देश के छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर पांच सितंबर को हुए उपचुनाव का परिणाम आज घोषित किया जाएगा। इसमें उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, केरल, बंगाल, त्रिपुरा और झारखंड की सीट शामिल है। लोकसभा चुनाव से पहले उपचुनाव को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है
धुपगुड़ी सीट पर भाजपा प्रत्याशी आगे
बंगाल की धुपगुड़ी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी आगे चल रहे हैं। तृणमूल कांग्रेस दूसरे और कांग्रेस समर्थित माकपा प्रत्याशी तीसरे नंबर पर हैं। यहां से टीएमसी और कांग्रेस-सीपीएम गठजोड़, बीजेपी के खिलाफ लड़ा था, यहां से बीजेपी ने आतंकी हमले के शहीद जगन्नाथ राय की पत्नी तापसी को टिकट दिया है, वहीं टीएमसी ने प्रोफेसर निर्मल चंद्र रॉय को उम्मीदवार बनाया है, यहां से सीपीएम के ईश्वर चंद्र रॉय भी उम्मीदवार हैं।
झारखंड में I.N.D.I.A गठबंधन को बढ़त, पीछे चल रहा है एनडीए
झारखंड की डुमरी विधानसभा में झारखंड मुक्ति मोर्चा की उम्मीदवार बेबी देवी 1341 मतों से आगे चल रही हैं. पहला चक्र में यशोदा देवी 4555 मतों से आगे थी. बेबी देवी को 2859 वोट मिले थे लेकिन दूसरे चक्र में बेबी देवी ने 7314 मत प्राप्त किये तो वहीं यशोदा देवी को 5973 मत प्राप्त हुए. इसके साथ ही वह 1341 मतों के साथ लीड पर हैं.
घोसी उपचुनाव में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह 1900 वोटों से आगे
घोसी उपचुनाव के तीसरे राउंड में भी सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपनी बढ़त बनाई हुई है. वह 1992 वोटों से आगे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान 8342 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस को बढ़त
बागेश्वर विधानसभा सीट पर कांग्रेस के बसंत कुमार और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. कांग्रेस के बसंत कुमार को पहले राउंड में 4554 मत मिले हैं तो वहीं बीजेपी के पार्वती दास 4359 वोट मिले हैं. ऐसे में कांग्रेस 195 मतों के साथ लीड कर रही है.
घोसी में पिछड़ी बीजेपी
घोसी उपचुनाव को लेकर पहले दौर की मतगणना पूरी हो गई है. जिसमें सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 178 वोटों की लीड ली हुई है. उनको कुल 3381 वोट मिले हैं तो वहीं बीजेपी को 3203 मत ही मिले हैं.
बागेश्वर की डीएम बोलीं- वोटों की गिनती जारी, सब सामान्य
बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा है कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में हो रही है. पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होगी फिर उसके बाद ईवीएम ओपन की जाएंगी. चुनाव सुचारु रूप से संपन्न कराने के लिए 130 मतदान कर्मियों को काम पर लगाया गया है. इस सीट पर लगभग 1.2 लाख मतदाताओं हैं जिनमें कुल 55.4 प्रतिशत मतदाताओं ने वोटिंग की थी.
बागेश्वर की डीएम बोलीं- वोटों की गिनती जारी, सब सामान्य
उत्तराखंड में बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव की मतगणना आठ बजे शुरू हुई. बागेश्वर की जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने कहा कि वोटों की गिनती बागेश्वर डिग्री कॉलेज में की जा रही है, जहां 14 टेबल लगाई गई हैं और 130 मतदान कर्मी काम पर हैं. कुमाऊं मंडल में आरक्षित एससी सीट पर मतदान 5 सितंबर को हुआ था जब लगभग 1.2 लाख मतदाताओं में से 55.44 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया था.
पुथुपल्ली उपचुनाव, कांग्रेस उम्मीदवार ने बढ़ाई बढ़त
यूडीएफ उम्मीदवार चांडी ओमन (कांग्रेस) एलडीएफ उम्मीदवार जैक सी थॉमस (सीपीएम) से 2,500 वोटों से आगे हैं. चुनाव से पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस सीट पर एलडीएफ और यूडीएफ के बीच टक्कर हो रही है, लेकिन कांग्रेस ने मामले को त्रिकोणीय बना दिया है.
6 राज्यों की 7 सीटों पर उपचुनाव के लिए गिनती जारी
उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तर प्रदेश के घोसी, केरल के पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल के धूपगुड़ी, झारखंड के डुमरी और त्रिपुरा के बॉक्सनगर और धनपुर सहित छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों के लिए वोटों की गिनती जारी है.
घोसी उपचुनाव में 10 प्रत्याशी मैदान में
घोसी उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है. पहले चक्र में पोस्टर बैलेट की गिनती हो रही है. कुल 2 लाख 17 हजार मतों की गिनती होनी है. बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान और सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह के साथ कुल 10 प्रत्याशी मैदान में है. कुल 32 राउंड की होनी है मतगणना. कुल 14 मतगणना काउंटर (टेबल) पर होनी है गिनती.
झारखंड की धुमरी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी
झारखंड की धुमरी विधानसभा सीट पर मतों की गिनती जारी है. यहां पर इंड़िया और एनडीए गठबंधन के बीच सीधी टक्कर है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) की बेबी देवी और आजसू पार्टी की यशोदा देवी के बीच यहां पर मुकाबला है. हालांकि, 2019 के विधानसभा चुनाव में चौथे स्थान पर रहे एआईएमआईएम के अब्दुल रिजवी ने इस बार भी लड़ाई को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की है. झामुमो को I.N.D.I.A का समर्थन प्राप्त है और आजसू पार्टी को बीजेपी का समर्थन मिला हुआ है.
Comments are closed.