Home » मनोरंजन » जानिए कितनी पढ़ाई की है सलमान खान ने, ग्वालियर के इस स्कूल से की थी पढ़ाई

जानिए कितनी पढ़ाई की है सलमान खान ने, ग्वालियर के इस स्कूल से की थी पढ़ाई

डेस्क। सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। लोग उनकी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ जानते. . .

डेस्क। सलमान खान आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाती हैं और उनकी फैन फॉलोइंग करोड़ों में है। लोग उनकी फिल्मों और पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग इस बात से वाकिफ हैं कि सलमान खान ने कितनी पढ़ाई की है और उन्होंने अपनी स्कूलिंग कहां से की थी।

पढ़ाई में नहीं रहे ज्यादा आगे

सलमान खान का जन्म 27 दिसंबर 1965 को मध्य प्रदेश के इंदौर में हुआ था। साल 1977 से 1979 तक उन्होंने ग्वालियर के सिंधिया स्कूल में पढ़ाई की थी, जहां उनके छोटे भाई अरबाज़ खान भी उनके साथ थे। इसके बाद उन्होंने मुंबई के St. Stanislaus High School में दाखिला लिया।

कॉलेज के लिए सलमान ने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज में एडमिशन तो लिया था, लेकिन उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी नहीं की और बीच में ही छोड़ दी।

फिल्मी करियर की शुरुआत

कॉलेज छोड़ने के बाद सलमान ने एक्टिंग में करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने 1988 में फिल्म ‘बीवी हो तो ऐसी’ से बॉलीवुड में एंट्री की, जिसमें वह साइड रोल में नजर आए थे। इसके बाद साल 1989 में आई फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और इसके बाद सलमान ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

सलमान की आने वाली फिल्में और शो

सलमान खान जल्द ही अपने पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ को होस्ट करते नजर आएंगे। इसके अलावा वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ में आर्मी ऑफिसर की भूमिका में दिखेंगे। यह फिल्म भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प पर आधारित है।

Web Stories
 
हर कोई करेगा तारीफ, जब पहनेंगी खुशी कपूर जैसी ड्रेसेज घर की इस दिशा में केले का पौधा लगाने से जीवन में आएगी खुशहाली सर्दियों में शरीर की तेल मालिश करने के 7 फायदे चेहरे पर ग्लिसरीन लगाने से मिलेंगे ये जादुई फायदे जरूरत से ज्यादा अदरक खाने से हो सकते हैं ये नुकसान