Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

Chhattisgarh Election 2023 : छत्तीसगढ़ में सात और 17 नवंबर को दो चरणों में वोटिंग, तीन दिसंबर को होगी मतगणना

- Sponsored -

- Sponsored -


नोएडा। केंद्रीय चुनाव आयोग ने सोमवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया। चुनाव आयोग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में दो चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए सात नवंबर और दूसरे चरण के लिए 17 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं दूसरी तरफ मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी।
ये है चुनावी कार्यक्रम
जानकारी के लिए बता दें कि दो चरणों में होने वाले मतदान के लिए चुनाव आयोग की ओर से अधिसूचना, नामांकन की तारीख, नामांकन पत्रों की जांच और नाम वापसी की तारीख का एलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग के मुताबिक, पहले चरण के लिए अधिसूचना 13 अक्तूबर को जारी होगी जबकि दूसरे चरण के लिए 21 अक्तूबर को होगी।
वहीं नामांकन की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 20 अक्तूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्तूबर है। वहीं नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण में 21 अक्तूबर और दूसरे चरण में 31 अक्तूबर को होगी। नाम वापसी की आखिरी तारीख पहले चरण के लिए 23 अक्तूबर और दूसरे चरण के लिए दो नवंबर होगी।
‘सालाना ऑडिट रिपोर्ट अब डिजिटल मोड में देनी होंगी’
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि सालाना ऑडिट रिपोर्ट अब डिजिटल मोड में देनी होंगी। हर चुनाव के बाद राजनीतिक दलों को 30 दिन से 75 दिन में यह रिपोर्ट देनी होती है कि उन्होंने चुनाव में कितना खर्च किया।
17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि पांच राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 679 विधानसभा क्षेत्रों में 1.77 लाख मतदान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। 17,734 मॉडल मतदान केंद्र होंगे, 621 मतदान केंद्रों का प्रबंधन PwD कर्मचारियों द्वारा किया जाएगा और 8,192 PS पर महिलाएं कमान संभालेंगी।
नए मतदाताओं की उम्र 18 से 19 साल के बीच
60.2 लाख नए मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। इनकी उम्र 18 से 19 साल के बीच है। 15.39 लाख वोटर ऐसे हैं, जो 18 साल पूरे करने जा रहे हैं और जिनकी एडवांस एप्लीकेशन प्राप्त हो चुकी हैं।
छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़ मतदाता: राजीव कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि मिजोरम में कुल मतदाता 8.52 लाख, छत्तीसगढ़ में 2.03 करोड़, मध्य प्रदेश में 5.6 करोड़, राजस्थान में 5.25 करोड़ और तेलंगाना में 3.17 करोड़ हैं।
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023
चुनाव का चरण-2
पहल चरण-7 नवंबर
दूसरा चरण-17 नवंबर
चुनाव परिणाम- 3 दिसंबर
कुल मतदाता: 2 करोड 3 लाख 60 हजार 240
पुरुष मतदाता: 1 करोड़ 1 लाख 20 हजार 830
महिला मतदाता: 1 करोड़ 2 लाख 39 हजार 410
दिव्यांग: 1.47 लाख
थर्ड जेंडर: 790
संक्षिप्त पुनरीक्षण के बाद राज्य में सात लाख 19 हजार 825 मतदाता बढ़े
कुल मतदान केंद्र- 24 हजार 109
शहरी मतदान केंद्र – 4 हजार 851
ग्रामीण मतदान केंद्र- 19 हजार 258
औसत मतदान केंद्र- 844
बुजुर्ग वोटर जो घर से वोट डाल सकेंगे- 1.6 लाख
युवा मतदाता- 18.68 लाख


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.