नई दिल्ली। देश में जहां पर मानसून की एंट्री केरल में हो गई है इसके साथ ही आने वाले दिनों में मानसून कई हिस्सों में अपनी पैठ बना लेगा। इसे लेकर ही चक्रवात बिपरजॉय को लेकर ताजा अपडेट सामने आई है। जिसमें कहा गया कि, आने वाले दो दिनों में चक्रवात अपने तेज स्वरूप में होगा और इस तूफान के उत्तर-उत्तरपश्चिमी तट के और करीब आने की आशंका है।
जाने आईएमडी के पूर्वानुमान
भारतीय मौसम विभाग ( IMD) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा कि,अगले 36 घंटों में ये चक्रवाती तूफान और गंभीर रूप धारण करने वाला है. बिपरजॉय के अगले दो दिनों में उत्तर की ओर बढ़ने की आशंका है। वहीं पर इसके अलावा आईएमडी ने आगे पूर्वानुमान में जारी करते हुए कहा कि, यह गंभीर चक्रवाती तूफान 8 जून की रात साढ़े 11 बजे गोवा के पश्चिमी-दक्षिणपश्चिमी तट के करीब 500 किलोमीटर दूर स्थित था।
तूफान ने मानसून पर डाला असर
यहां पर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय तो खतरनाक हो ही रहा है लेकिन असर मानसून के आगमन पर पड़ रहा है। माना जा रहा है कि, मानसून की रफ्तार लगातार धीमी पड़ी हुई है. भारत समेत पाकिस्तान, ईरान, ओमान और अरब सागर से सटे देशों पर भी इसके असर की आशंका जताई गई है।
Comments are closed.