Darlings Teaser : डार्लिंग्स के टीजर में नजर आया आलिया भट्ट का दिलचस्प अंदाज, खेल रही कोई खतरनाक खेल, 5 अगस्त को देगी दस्तक
मुंबई। आलिया भट्ट की डार्लिंग्स का टीजर आउट हो गया है, इंटरेस्टिंग स्टोरी लाइन के साथ दर्शकों को इसमें कॉमेडी भी देखने को मिल सकती है। डार्लिंग्स के साथ आलिया भट्ट अपना प्रोडक्शन डेब्यू भी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। डार्लिंग्स का टीजर आज रिलीज हुआ और यह जितना इंटरेस्टिंग है उतना ही दिलचस्प भी है। टीजर की शुरुआत आलिया भट्ट से होती है, वो थिएटर में एक फिल्म देखने जाती हैं, वहीं बैकग्राउंड से एक वॉयसओवर आता जिसमें एक नदी के किनारे आराम करने वाले मेंढक और उसकी दोस्त बनी एक बिच्छू की कहानी सुनाई जा रही होती है।
स्टोरी के अनुसार आलिया भट्ट और विजय वर्मा को मेंढक और बिच्छू के रूप में बताया जा रहा होता हैं, लेकिन इससे उनका रोल साफ तौर से मालूम नहीं चल पाता है। इसके अलावा दूसरे सीन में शेफाली शाह और आलिया भट्ट दिखाई दे देती हैं। एक दो सीन में आलिया भट्ट और शेफाली शाह एक पुलिस स्टेशन में बैठे नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर फिल्म का टीजर शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा, “इट्स जस्ट टीज डार्लिंग्स। 5 अगस्त को आ रहा है, नेटफ्लिक्स पर डार्लिंग्स।”
फैंस को आया पसंद
वीडियो को शेयर कर आलिया ने लिखा, ‘ये सिर्फ एक टीज है डार्लिंग्स। हम आ रहे हैं नेटफ्लिक्स पर 5 अगस्त को।’ फैंस को आलिया का ये टीजर काफी पसंद आ रहा है। सभी आलिया की परफॉर्मेंस और फिल्म की स्टोरी से इम्प्रेस दिख रहे हैं।
बतौर प्रोड्यूसर आलिया की पहली फिल्म
फिल्म के बारे में बता दें कि इसे विशाल भारद्वाज बना रहे हैं और इसके लिरिक्स लिखे हैं गुलजार ने। वैसे बता दें कि आलिया के लिए यह फिल्म काफी खास है क्योंकि इसके जरिए आलिया ने फिल्म में पहली बार बतौर प्रोड्यूसर भी काम किया है। आलिया ने फिल्म के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में कहा था, इस फिल्म की मेरे दिल में खास जगह है क्योंकि यह बतौर प्रोड्यूसर मेरी पहली फिल्म है और वह भी रेड चिलीज के साथ। हम बहुत खुश और प्राउड महसूस करते हैं कि कैसे इस फिल्म ने बनकर शेप लिया है। हमें आशा है कि ये फिल्म सभी को एंटरटेन करेगी।
आलिया के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वैसे बता दें कि इस फिल्म के अलावा आलिया, ब्रह्मास्त्र, जी ले जरा और हार्ट ऑफ स्टोन में नजर आएंगी। ब्रह्मास्त्र में आलिया के अलावा रणबीर कपूर, अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, मौनी रॉय लीड रोल में हैं। जी ले जरा में वह प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगी। वहीं हार्ट ऑफ स्टोन में वह हॉलीवुड एक्ट्रेस गैल गैडट के साथ नजर आएंगी।
Comments are closed.