Home » शिक्षा » IBPS PO Result 2025: इंतजार खत्म…आ गया आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

IBPS PO Result 2025: इंतजार खत्म…आ गया आईबीपीएस पीओ का रिजल्ट, ये रहा डायरेक्ट लिंक

डेस्क। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)ने प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये परीक्षा 17,23 और 24 अगस्त 2025 को हुई थी और अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट 3 अक्टूबर 2025 तक ibps.in पर. . .

डेस्क। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS)ने प्रीलिम्स का रिजल्ट घोषित कर दिया है। ये परीक्षा 17,23 और 24 अगस्त 2025 को हुई थी और अब आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट 3 अक्टूबर 2025 तक ibps.in पर उपलब्ध रहेगा,तो जल्दी से डाउनलोड कर लें. इस भर्ती में देशभर के सरकारी बैंकों में 5,208 प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO)पोस्ट्स के लिए वैकेंसी है. जो प्रीलिम्स पास कर गए उनके लिए अगला स्टेप 12 अक्टूबर 2025 को होने वाली मेन्स परीक्षा है। आइए जानते हैं कि रिजल्ट कैसे चेक करें और आगे क्या करना होगा?

रिजल्ट कब और कहां करें चेक?

IBPS ने प्रीलिम्स का रिजल्ट आज ही रिलीज किया है, जो 3 अक्टूबर तक वेबसाइट पर रहेगा. आपका रिजल्ट दिखाएगा कि आपके हर सेक्शन इंग्लिश, क्वांट, रीजनिंग में कितने मार्क्स पाए हैं और कुल स्कोर क्या है. साथ ही आपने मेन्स के लिए क्वालिफाई किया है या नहीं? नाम, रोल नंबर और पास/फेल स्टेटस भी आएगा.

मेन्स परीक्षा की तैयारी करें

प्रीलिम्स पास करने वालों के लिए अगला चैलेंज 12 अक्टूबर 2025 को होने वाली मेन्स परीक्षा है. ये भर्ती प्रोसेस तीन स्टेप्स में है-प्रीलिम्स,मेन्स और इंटरव्यू. प्रीलिम्स बस एक स्क्रीनिंग राउंड था अब मेन्स में मुश्किल लेवल बढ़ेगा.तो जो पास हुए हैं वे अभी से किताबें, मॉक टेस्ट्स और प्रैक्टिस शुरू कर दें.मेन्स पास करने के बाद इंटरव्यू होगा और फिर फाइनल सिलेक्शन होगा.