Universe TV
हर खबर पर पैनी नजर

IND vs AUS : रोहित-कोहली ने रचा इतिहास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में लगी रेकॉर्ड की झड़ी

- Sponsored -

- Sponsored -


नई दिल्ली। भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच राजकोट में खेला गया सीरीज का आखिरी मुकाबला टीम इंडिया भले ही 66 रन से हार गई है, लेकिन भारत ने सीरीज 2-1 से जीत ली है। इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला खूब चला, हालांकि वह शतक बनाने से चूक गए। रोहित शर्मा ने सिर्फ 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली। इस पारी में उन्‍होंने 6 छक्के और 5 चौके भी लगाए। इसके साथ रोहित शर्मा ने इतिहास रच दिया है। अब वह सिक्‍सर किंग बनने महज तीन छक्‍के दूरे हैं।
कोहली ने तोड़ा पोंटिंग का रेकॉर्ड
विराट कोहली ने भी इस मैच में एक बड़ा रेकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। कोहली ने इस मैच में 56 रन अर्धशतकीय पारी खेली है। इसके साथ वह अब वनडे अंतरराष्‍ट्रीय में 113 बार 50 या उससे अधिक रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में आस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग (112) को पीछे छोड़ दिया है। उनसे आगे सचिन तेंदुलकर (145) और कुमारा संगकारा (118) ही आगे हैं।
550 या उससे ज्यादा अंतरराष्‍ट्रीय छक्के
रोहित शर्मा ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 57 गेंदों पर 81 रनों की पारी खेली है। इस पारी में उन्‍होंने 6 छक्के भी लगाए। इसके साथ रोहित शर्मा अब 550 या उससे ज्‍यादा अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित शर्मा के नाम अब कुल 551 अंतरराष्‍ट्रीय छक्‍के हो गए हैं। जबकि क्रिस गेल के नाम 553 छक्‍के दर्ज हैं। इस तरह अब रोहित शर्मा सिक्‍सर किंग बनने महज तीन छक्‍के दूरे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे रनों के मामले में भी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने रेकॉर्ड तोड़े हैं। इस मामले में अब सचिन तेंदुलकर (3077 रन) के बाद रोहित शर्मा (2332 रन) दूसरे नंबर पर आ गए हैं। डेसमंड हेंस 2262 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं तो विराट कोहली 2228 रन के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं।
वनडे में अब तक बुमराह के सबसे महंगे स्पेल
वनडे में जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्‍यादा महंगे स्‍पेल के मामले में अपने रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है। इस मैच में उन्‍होंने 81 रन देकर 3 विकेट चटकाए हैं। इससे पहले 2017 में उन्‍होंने इंग्‍लैंड के खिलाफ कटक में 81 रन देकर 2 विकेट हासिल किए थे। वहीं, 2017 में ही इंग्‍लैंड के खिलाफ पुणे में 79 रन खर्चे थे तो 2020 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 79 रन दिए थे।
भारत के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स क बेस्ट प्रदर्शन
इस मैच में ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने 40 रन देकर चार विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही वह भारत के खिलाफ वनडे में बेस्‍ट प्रदर्शन करने वाले दूसरे स्पिनर बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने माइकल क्लार्क 4/42, एडम जाम्पा 4/45 और ब्रेड हॉग 4/49 को पीछे छोड़ दिया है। इस मामले में टॉम होगन नंबर वन पर हैं, जिन्‍होंने 1984 में भारत के खिलाफ तिरुवनन्तपुरम 33 रन देकर चार विकेट लिए थे।


- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.