अहमदाबाद। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को गुस्से में पहली बार नहीं देखा होगा। वे अक्सर कप्तानी के इतने सारे कामों में बिजी रहते हैं कि सब चीजें एक साथ सही होनी मुश्किल हो सकती हैं। ऐसे में कप्तान का झुंझलाना समझ में आता है। हर कप्तान का अपने गुस्से को प्रकट करने का तरीका अलग होता है। रोहित इस मामले में कोहली से अलग नहीं है क्योंकि उनके चेहरे पर भी रिएक्शन आते हैं। इस बार उन्होंने शुभमन गिल पर गुस्सा उतारा। ये भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद टेस्ट मैच के दूसरे दिन की बात है। मैच का 134वां ओवर चल रहा था और भारतीय कप्तान फील्डिंग प्लेसमेंट में फेरबदल की कोशिश कर रहे थे। उस समय गिल इधर-उधर घूमते फिर रहे थे। तब रोहित ने गुस्से में कहा, “ऐ गिल ब**दी कम किया कर।”
रोहित के लिए दिन बहुत खास नहीं रहा। बल्कि टेस्ट मैच अभी तक ठीक नहीं रहा। वे पहले टॉस हारे और फिर पहले दिन जब कंगारूओं पर जकड़ बनाने का मौका था तब नई गेंद लेने का फैसला कर लिया। ये फैसला गलत साबित हुआ क्योंकि ग्रीन और ख्वाजा ने मनमाफिक अंदाज में रन बटोरे। फिर दूसरे दिन जब अश्विन ने ग्रीन को चलता करके एक विकेट पतन करने की कोशिश की तो लियोन और मर्फी जैसे गेंदबाज 70 रनों की साझेदारी कर गए।
कुल मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने स्कोरबोर्ड पर पहली पारी में 480 रन बना डाले। रोहित के लिए हद तब हो गए जब वे गिल के साथ बैटिग के लिए आए और आसान पिच पर खेलते हुए दोनो ने देखते ही देखते 74 रनों की आसान साझेदारी पूरी की लेकिन फिर कप्तान ने कुह्नमैन की गेंद पर ढीला शॉट खेला जो सीधा लाबुशेन के हाथों में समां गया। इस तरह से रोहित ने एक बड़ी पारी खेलने का बेहद आसान मौका खुद अपने हाथों से गंवा दिया। रोहित ने 58 गेंदों पर 35 रन बनाए।
Rohit : Gill Bakchodi Kam kiya kar 😁 #INDvAUS pic.twitter.com/ngqeVHMhq5
— shiv (@shiv73257007) March 10, 2023
Comments are closed.