नई दिल्ली। एशिया कप में भारत अपने दूसरे मुकाबले में नेपाल की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान के खिलाफ मैच बारिश की वजह से रद्द होने के चलते टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में जीत दर्ज करना जरूरी हो गया है. हालांकि फैंस को श्रीलंका का मौसम एक बार फिर से निराश कर सकता है. रविवार देर रात से कैंडी में बारिश हो रही है. मैच के दौरान भी बारिश होने की आशंका जताई गई है. अगर मैच का नतीजा नहीं निकलता है तो फिर ग्रुप ए से पाकिस्तान के अलावा टीम इंडिया अगले राउंड में जगह बनाएगी
टीम इंडिया हालांकि अगले राउंड से पहले बल्लेबाजी क्रम की तमाम कमजोरियों पर काम करना चाहेगी. टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर पाकिस्तान के खिलाफ बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ. अगले राउंड के अहम मुकाबलों से पहले शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के पास फॉर्म में वापसी करने का यह अच्छा मौका है. ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में केएल राहुल की कमी को नहीं खलने दिया और एक बार फिर से उनके कंधों पर मिडिल ऑर्डर को मजबूती देने का जिम्मा रहेगा. हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा फिनिशर की भूमिका में ही नज़र आएंगे.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारत को गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिला. इस मैच से पहले ही भारत को बॉलिंग डिपार्टमेंट में बड़ा झटका लग चुका है. जसप्रीत बुमराह अपने पहले बच्चे के जन्म की वजह से मैदान में नहीं उतरेंगे. रविवार को ही बुमराह भारत वापस लौट आए थे. बुमराह के स्थान पर मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 में जगह दी जाएगी. सिराज और शार्दुल ठाकुर प्लेइंग 11 में जगह बचाने में कामयाब रहेंगे. स्पिन का जिम्मा कुलदीप यादव के कंधों पर होगा. चूंकि भारत पहली बार वनडे क्रिकेट में नेपाल का सामना कर रहा है इसलिए भारतीय गेंदबाज नेपाल के बल्लेबाजों को हल्के में लेने की गलती नहीं करना चाहेंगे.